विज्ञापन

कई सालों से बरसात में पुलिया के ऊपर से बहता है पानी, हजारों शिकायतों के बाद आज भी परेशानी वैसी ही

Badwani News in Hindi: हर साल बारिश के दिनों में बड़वानी जिले से होकर बहने वाली निहाली नदी पुलिया के ऊपर से बहने लगती है. ऐसे में ग्रामीणों का जीवन नक्र सा बन जाता है.

कई सालों से बरसात में पुलिया के ऊपर से बहता है पानी, हजारों शिकायतों के बाद आज भी परेशानी वैसी ही
बड़वानी में निर्माण और लापरवाही की सारी हदें पार

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर बसा एक गांव, जहां की आबादी चार हजार से पांच हजार है. हरणगांव गांव में पहुंचने के लिए मात्र एक पुलिया ही रास्ता है. इसके ऊपर से आज के समय में उफनती निहाली नदी बह रही है. इसे पार करने के लिए हर दिन ग्रामीणों को जान जोखिम में डालनी पड़ती है. यहां रहने वाले लोगों का आरोप है कि ये हाल हर साल का है और कई बार शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है.

बड़वानी में पुलिया के ऊपर से बह रहा पानी

बड़वानी में पुलिया के ऊपर से बह रहा पानी

'इलाज में हो जाती है देर'

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अगर कोई बीमार पड़ता है, तो उसे बड़ी मुश्किल से पुलिया पार करनी पड़ती है. इसके बाद दूसरी ओर एम्बुलेंस या निजी वाहन कर अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है. विशेषकर बारिश के दिनों में सबसे बड़ी समस्या नदी उफान पर रहती है, तो कई दिनों तक गांव में ही कैदी की तरह रहना पड़ता है. कभी-कभी उफान का पानी जल्दी उतर जाता है, तो कभी-कभी पाइपों में कचरा होने की वजह से कई दिनों तक पुलिया के ऊपर से पानी बहते रहता है.

गांव से मरीजों को अस्पताल ले जाने में होती है परेशानी

गांव से मरीजों को अस्पताल ले जाने में होती है परेशानी

ये भी पढ़ें :- 14.8 किलो सोना और लगभग 5 लाख रुपये की बैंक डकैती का सरगना राजेश गिरफ्तार, दास गैंग पर बड़ा खुलासा

हर अधिकारी से की है फरियाद

समस्या के स्थाई समाधान के लिए ग्रामीणों ने सरपंच सचिव, जनप्रतिनिधियों, पटवारी, तहसीलदार, सभी को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई भी सुनवाई नहीं होने के चलते अब ग्रामीणों ने मीडिया का सहारा लिया है. अनेकों छोटी-छोटी बालिकाएं गांव से पटेल पुरा में उफनती नदी को पार करते हुए दिखाई देती है. उन्होंने बताया कि हमें पुलिया पार करते समय डर लगता है कि कहीं हम गिर ना जाए या तेज बहाव में बह न जाए.

ये भी पढ़ें :- NDTV Emerging Business Conclave 2025: एमपी में विरोधी लहर नहीं, 3-4 बार बना चुके हैं सरकार- हेमंत खंडेलवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close