
Police Brutality in Chhatarpur: छतरपुर (Chhatarpur) जिले में एक दलित युवक (Dalit Youth) को चक्काजाम करना बहुत महंगा पड़ गया. युवक को पुलिस (Police) ने थाने (Thana) में बंद कर ऐसा पीटा कि उसकी चमड़ी उधड़ गई. परिजनों को जैसे ही मारपीट की जानकारी लगी तो थाने पहुंच गए और पीड़ित को बाहर निकाला. पीड़ित ने एसपी छतरपुर (SP Chhatarpur) सहित अजाक थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. लेकिन पुलिस अधिकारी पिटाई से इनकार कर रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.
कब की है घटना?
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बड़ा मलहरा से ये मामला सामने आया है. यहां दलित युवक को पुलिस ने थाने में बंद करके बेल्ट और डंडों से जमकर पीटा. पीड़ित युवक का कहना है कि "मुझे हथकड़ी पहना दी गई थी, उसके बाद मेरे पैरों को बांधकर, बेल्ट और डंडों से दो घंटे तक पीटा गया, जिसके निशान शरीर पर हैं."
इसी बात पर पुलिस भड़क गई और सुबह 11 बजे उसे थाने ले जाया गया. एसडीओपी कार्यालय ले जाकर पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पीटा.
पुलिस का क्या कहना है?
इस मामले में जब बड़ा मलहरा पुलिस का कहना है कि "प्रेमी अहिरवार आपराधिक प्रवृत्ति का शख्स है, जिस पर पहले से कुछ मामले दर्ज हैं. वह लोगों को उकसा रहा था और जाम लगवा रहा था, इसलिए उसे थाने लाया गया था, जहां सिर्फ समझाइश दी गई थी. थाने में उसके साथ कोई मारपीट नहीं की गई."
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: 24वीं किस्त आज, विंध्य को CM मोहन की सौगात, लाडली बहनों के खातों में ₹1250
यह भी पढ़ें : MP में बड़ा फेरबदल! कई मंत्रियों को नई जिम्मेदारी, तो कुछ के प्रभार में हुआ बदलाव, जानिए किसे क्या मिला?
यह भी पढ़ें : NH को किया ब्लॉक; अशोकनगर में शव को रखकर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है मामला?
यह भी पढ़ें : Tiger in MP: सड़कों पर 'वनराज'! माधव नेशनल पार्क से निकल शिवपुरी में घूमती दिखी बाघिन, Viral Video