विज्ञापन

Anurag Kashyap In Trouble Again: बुरे फंसे फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, माफीनामे का भी असर नहीं, छत्तीसगढ़ में उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Protest Against Anurag Kashyap : अनुराग के अपमानजनक टिप्पणी का आक्रोश पूरे देश में देखा गया है. छत्तीसगढ़ में भी इसका व्यापक असर दिखा है. गुरुवार को कलेक्टर आवास पर प्रदर्शन करने वाले सर्व ब्राह्रमण समाज ने कलेक्टर से फिल्मकार के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर  प्रशासन एफआईआर दर्ज नहीं करेगी, तोफिर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Anurag Kashyap In Trouble Again: बुरे फंसे फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, माफीनामे का भी असर नहीं, छत्तीसगढ़ में उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
Protest in Bemetara over Anurag Kashyap indecent comments

Anurag Kashyap Indecent Comment:  बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. ब्राह्रमण समाज के खिलाफ की गई उनकी हल्की टिप्पणी का असर है कि उनके माफीनामे के बाद भी ब्राह्मण समाज शांत नहीं हुआ है. गुरुवार को बेमतरा जिले में उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज ने एक ज्ञापन सौंपा.

बकौल अनुराग, गुस्से में मैं किसी को जवाब देते हुए अपनी मर्यादा भूल गया. मैंने पूरे ब्राह्मण समाज के बारे में बुरा-भला कहा. वो समाज, जिसके कई लोग मेरे जीवन में रहे हैं, आज भी है और बहुत योगदान देता है. मैं इस समाज से ईमानदारी से माफी मांगता हूं.

Pahalgam: जान पर खेल गया कश्मीरी गाइड, छत्तीसगढ़ से आए 11 टूरिस्टों की आंतकियों से बचाई जान

ब्राह्मण समाज के खिलाफ अनुराग कश्यप की टिप्पणी को जबर्दस्त विरोध हुआ

गौरतलब है फिल्मकार अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ किए गए अपमानजनक टिप्पणी के बाद पूरे देश में उबाल आ गया था. बड़ी बात यह थी कि अनुराग कश्यप अपनी ओछी टिप्पणी के बाद माफी मांगने में थोड़ी देरी कर दी थी. बताया जाता है फिल्म जगत से जुड़े अपने मित्रों की सलाह पर उन्होंने अपने अपमानजनक पोस्ट को लेकर माफी मांगी.

बेमतरा में ब्राह्रमण समाज ने फिल्मकार के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की

अनुराग के अपमानजनक टिप्पणी का आक्रोश पूरे देश में देखा गया है. छत्तीसगढ़ में भी इसका व्यापक असर दिखा है. गुरुवार को कलेक्टर आवास पर प्रदर्शन करने वाले सर्व ब्राह्रमण समाज ने कलेक्टर से फिल्मकार के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर  प्रशासन एफआईआर दर्ज नहीं करेगी, तोफिर उग्र आंदोलन किया जाएगा.

Pahalgam terror attack: पहली बार पहलगाम में पर्यटकों को गोली मारते दिखे आतंकी, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

गुरुवार को फिल्मकार अनुराग कश्यप के बयानों को लेकर बेमतरा जिले में सर्व ब्राह्रण समाज के लोगों के द्वारा प्रदर्शन किया गया और जिला कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए फिल्म निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

अपनी टिप्पणी के लिए दोस्तों, परिवार और ब्राह्रमण समाज से अनुराग ने मांगी माफी

उल्लेखनीय है अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि, मैं इस समाज से ईमानदारी से माफी मांगता हूं, जिनसे मैं यह नहीं कहना चाहता था, लेकिन किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए गुस्से में यह लिख दिया. मैं अपने बोलने के तरीके और अपमानजनक भाषा के लिए अपने दोस्तों, अपने परिवार और समाज से माफी मांगता हूं.

ये भी पढ़ें-Hats Off Collector: 150 एकड़ जंगल में फैली आग, 9 घंटे बाद मिली सफलता, 15 किमी पैदल चलकर कलेक्टर बने रियल हीरो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close