
Anurag Kashyap Indecent Comment: बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. ब्राह्रमण समाज के खिलाफ की गई उनकी हल्की टिप्पणी का असर है कि उनके माफीनामे के बाद भी ब्राह्मण समाज शांत नहीं हुआ है. गुरुवार को बेमतरा जिले में उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज ने एक ज्ञापन सौंपा.
Pahalgam: जान पर खेल गया कश्मीरी गाइड, छत्तीसगढ़ से आए 11 टूरिस्टों की आंतकियों से बचाई जान
ब्राह्मण समाज के खिलाफ अनुराग कश्यप की टिप्पणी को जबर्दस्त विरोध हुआ
गौरतलब है फिल्मकार अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण समाज के खिलाफ किए गए अपमानजनक टिप्पणी के बाद पूरे देश में उबाल आ गया था. बड़ी बात यह थी कि अनुराग कश्यप अपनी ओछी टिप्पणी के बाद माफी मांगने में थोड़ी देरी कर दी थी. बताया जाता है फिल्म जगत से जुड़े अपने मित्रों की सलाह पर उन्होंने अपने अपमानजनक पोस्ट को लेकर माफी मांगी.
बेमतरा में ब्राह्रमण समाज ने फिल्मकार के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की
अनुराग के अपमानजनक टिप्पणी का आक्रोश पूरे देश में देखा गया है. छत्तीसगढ़ में भी इसका व्यापक असर दिखा है. गुरुवार को कलेक्टर आवास पर प्रदर्शन करने वाले सर्व ब्राह्रमण समाज ने कलेक्टर से फिल्मकार के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन एफआईआर दर्ज नहीं करेगी, तोफिर उग्र आंदोलन किया जाएगा.
Pahalgam terror attack: पहली बार पहलगाम में पर्यटकों को गोली मारते दिखे आतंकी, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो
अपनी टिप्पणी के लिए दोस्तों, परिवार और ब्राह्रमण समाज से अनुराग ने मांगी माफी
उल्लेखनीय है अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि, मैं इस समाज से ईमानदारी से माफी मांगता हूं, जिनसे मैं यह नहीं कहना चाहता था, लेकिन किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए गुस्से में यह लिख दिया. मैं अपने बोलने के तरीके और अपमानजनक भाषा के लिए अपने दोस्तों, अपने परिवार और समाज से माफी मांगता हूं.