विज्ञापन

Railways: ग्रामीणों ने भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका, इस बात को लेकर फूटा गुस्स्सा, फिर हुआ ये एक्शन 

MP News: मध्य प्रदेश के गुना में ग्रामीणों का गुस्सा रेलवे के खिलाफ फूट पड़ा. ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर चक्काजाम करके भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोक दिया. आइए जानते हैं क्या थी वजह ? 

Railways: ग्रामीणों ने भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोका, इस बात को लेकर फूटा गुस्स्सा, फिर हुआ ये एक्शन 

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना जिले के म्याना इलाके के खजूरी गांव में रेलवे पुलिया में पानी भरा होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. शुक्रवार सुबह ग्रामीण रेल की पटरी पर बैठ गए और ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया.

ग्रामीणों ने  रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों की मांग थी कि पुलिया में भरे पानी को जल्द खाली कराया जाए. सूचना मिलते ही प्रशासन और  पुलिस मौके पर पहुंची है. ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया जा रहा है.

म्याना इलाके का खजूरी गांव नेशनल हाइवे 46 से तीन किलोमीटर अंदर है. गांव तक पहुंचने में बीच में रेलवे ट्रैक भी पड़ता है. इस ट्रैक पर रेलवे ने अंडर ब्रिज बनाया हुआ है. इसी अंडरब्रिज से होकर ग्रामीणों को गुजरना होता है.इस अंडरब्रिज की सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां अधिकतर समय पानी भरा रहता है. पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. एक पंप ऑपरेटर को पानी निकालने का जिम्मा दिया हुआ है.

ये भी पढ़ें Chhattisgarh का स्थापना दिवस आज, जानें कैसे पड़ा राज्य का 'छत्तीसगढ़' नाम

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से अंडरब्रिज में कई फीट तक पानी भरा हुआ है. इस कारण यहां से निकलना संभव नहीं हो पा रहा है. कई बार प्रशासन को समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई हल नहीं निकला.


ग्वालियर संभाग आयुक्त (कमिश्नर)  मनोज खत्री ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या का तत्काल निराकरण कराने के लिए कलेक्टर गुना को निर्देशित किया गया है., सूत्रों ने बताया है कि रेल्वे की पुलिया से पानी निकालने के लिए पंप चालू हो गया है.

ये भी पढ़ें CM मोहन की दिवाली... शहर में पैदल घूमे, फुटपाथ पर लोगों से मिले, गन्ने की चरखी भी चलाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close