विज्ञापन

मालिक के 1 करोड़ चुरा कर नौकर ने ख़रीदे गाड़ी-प्लॉट, आखिरी अरमान पूरा होने से पहले पुलिस ने दबोचा

Neemuch : रसोइये को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की गई. पुलिस ने उसके पास से 76 नग हीरे, 330 ग्राम सोने के गहने, 18 लाख रुपये नकद, एक चोरी का ट्रक, एक आल्टो कार और एक प्लॉट की रजिस्ट्री बरामद की.

मालिक के 1 करोड़ चुरा कर नौकर ने ख़रीदे गाड़ी-प्लॉट, आखिरी अरमान पूरा होने से पहले पुलिस ने दबोचा
मालिक के 1 करोड़ चुरा कर नौकर ने ख़रीदे गाड़ी-प्लॉट, आखिरी अरमान पूरा होने से पहले पुलिस ने दबोचा

MP News in Hindi : नीमच जिले में बीते दिनों पेट्रोल पंप व्यवसायी के घर पर करीब एक करोड़ की चोरी हुआ थी... जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में घर का रसोइया ही मुख्य आरोपी निकला. पुलिस ने उसे राजस्थान के डूंगरपुर से गिरफ्तार किया है.  दरअसल, 28 दिसंबर को व्यवसायी अनिल नागोरी के घर से लाखों रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने, हीरे और अन्य कीमती सामान चोरी हो गए थे. ये सब सामान अलमारी में रखा हुआ था.

कैसे पकड़ा गया आरोपी ?

चोरी के बाद पुलिस ने गहन जांच शुरू की. घर के रसोइये पर शक हुआ क्योंकि वह वारदात के बाद अचानक गायब हो गया था. रसोइया राजस्थान के डूंगरपुर का रहने वाला था. पुलिस ने जब उसकी तलाश शुरू की तो वह भागने की कोशिश कर रहा था... लेकिन इससे पहले पुलिस ने उस पर शिकंजा कस लिया और उसके फरार होने के अरमान अधूरे रह गए.

ये भी पढ़ें : 

Gwalior : पिकनिक मनाने गए 4 दोस्त ! एक को ले गया मगरमच्छ, मंजर देखते रहे सब

पैर में चप्पल नहीं, नोटों से भरा बैग कर दिया वापिस ! ईमानदारी देख पुलिस भी हुई फिदा

विधायक के बेटे ने की 64 करोड़ की ठगी ! रौब नहीं आया काम, घर में घुसी पुलिस

खिड़की पर आकर बार-बार रोती थी लड़की, पड़ोसियों ने देखा तो हुआ हैरान करने वाला खुलासा

क्या-क्या बरामद हुआ?

रसोइये को गिरफ्तार करने के बाद उससे पूछताछ की गई. पुलिस ने उसके पास से 76 नग हीरे, 330 ग्राम सोने के गहने, 18 लाख रुपये नकद, एक चोरी का ट्रक, एक आल्टो कार और एक प्लॉट की रजिस्ट्री बरामद की. आरोपी ने चोरी के पैसे से गाड़ी, ट्रक और प्लॉट खरीदे थे.

एक और आरोपी फरार

इस चोरी में डूंगरपुर का एक और शातिर आरोपी शामिल था जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम रवाना हो गई है. मामले में SP अंकित जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इस चोरी का खुलासा पुलिस की बड़ी सफलता है. केंट पुलिस की मेहनत से यह मामला सुलझा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close