
Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत बिहरिया गांव में अतिक्रमण हटाने के विवाद पर वन अमले के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी. गांव के वन भूमि में हल बैल से जुताई की जा रही थी, जिसको लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने रोकने की कोशिश की. इसी दौरान वन अमले के साथ ग्रामीणों ने लाठी डंडे से मारपीट कर दी. जिसका वीडियो सामने आया है.

मारपीट में 2 डिप्टी रेंजर आर के मिश्रा व अशोक कोल और 3 वन कर्मियों को चोट आई है. मारपीट की घटना को लेकर वन विभाग ने थाने में सूचना दी. इसके बाद 5 लोगों पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.
ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि अधिकारियों की शिकायत पर लल्लू बर्मन, रघुवीर सिंह, प्रकाश दहिया, कालू सिंह और मुकेश के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
महिला की मौत को लेकर हुआ खुलासा
वहीं, ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के दशरमन गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत का खुलासा हो गया है. जानकारी में अनुसार, नीतू जायसवाल अपने घर में अकेली रहती थी. उसका पति जबलपुर में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत है. दो बच्चे भोपाल में रहकर पढ़ाई करते हैं. सुबह जब नीतू घर से बाहर नहीं निकली तो आसपास के लोगों को संदेह हुआ और परिजनों को सूचना दी.
परिजन जब घर के अंदर गए तो प्रथम दृष्टया नीतू की मौत हार्ट अटैक से होना प्रतीत हुआ. जब नीतू के पति जबलपुर से दशरमन पहुंचे तो पत्नी के शव के नीचे तकिए पर खून मिला. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उमरियापान अस्पताल में पीएम कार्रवाई की गई और हत्या के कारणों का खुलास हुआ.