MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के विदिशा में कुछ महिलाएं बेहद परेशान है. जिले के पौआनाला गांव में शराब दुकानों को लेकर महिलाओं ने विरोध जताया है. महिलाओं का आरोप है कि गांव में स्थित दो शराब की दुकानों के कारण उनका जीवन बर्बाद हो गया है. महिलाएं इन दुकानों को हटाने के लिए कलेक्टर और SP कार्यालय पहुंचीं और अपनी मांग रखी. गांव की महिलाएं कहती हैं कि शराब के सेवन से उनके घरों का माहौल खराब हो गया है. उनका कहना है कि घर के पुरुष शराब पीकर उनके साथ मारपीट करते हैं. इसके अलावा, शराब के लिए घर के पैसे और सामान तक छीन लेते हैं. महिलाएं ये भी कह रही हैं कि पुरुष घर का अनाज, आटा और अन्य जरूरी चीजें तक बेच देते हैं, जिससे घर में खाने के लिए कुछ नहीं बचता और बच्चे भूखे रहते हैं.
महिलाओं ने बताई अपनी कहानी
महिलाओं ने अपनी परेशानियों का खुलासा करते हुए कहा कि शराब पीने के बाद पुरुष घर में गाली-गलौज करते हैं और बच्चों को भी परेशान करते हैं. कई बार तो ये महिलाएं सिर्फ इसलिए मारा जाता हैं क्योंकि वे शराब के लिए पैसे नहीं देतीं.
भूखे सो रहे परिवार के बच्चे
एक महिला ने कहा कि हमारे घर के पुरुष शराब पीकर हमसे पैसे छीनते हैं और हमें मारते हैं. बच्चों के लिए खाने को कुछ नहीं बचता. हम चाहते हैं कि ये शराब की दुकानें हटाई जाएं. दूसरी महिला ने कहा कि गांव के लड़के भी शराब पीने लगे हैं. हमारे बच्चे भूखे मर रहे हैं. अगर प्रशासन ने यह दुकानें नहीं हटाईं, तो हम आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज
• साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
महिलाओं ने कलेक्टर और SP से आग्रह किया है कि गांव की शांति को फिर से बहाल करने के लिए इन शराब की दुकानों को तुरंत हटाया जाए. उनका कहना है कि शराब की दुकानों की वजह से गांव का माहौल बिगड़ गया है और उनके परिवारों की जिंदगी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. मामले में अधिकारियों ने महिलाओं को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.