विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 27, 2023

विदिशा : स्कूल की छत की सीलिंग गिरी, चार छात्राएं अस्पताल में भर्ती

मध्यप्रदेश में सरकार स्कूल चलो अभियान चलाती है. अभियान तो अच्छा है लेकिन स्कूल की इमारतों के रखरखाव को लेकर कई बार लापरवाही सामने आती है. ताजा मामला विदिशा का है...जहां छत की सीलिंग गिरने से चार छात्राएं घायल हो गईं.

Read Time: 2 min
विदिशा : स्कूल की छत की सीलिंग गिरी, चार छात्राएं अस्पताल में भर्ती

सरकारी स्कूलों की इमारतों के रखरखाव को लेकर अक्सर लापरवाही की खबरें आती हैं. ताजा मामला विदिशा जिले का है. यहां की कुरवाई तहसील में मौजूद शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक हायर सेकेंड्री स्कूल की छत की सीलिंग अचानक भरभरा कर गिर गई. जिसकी चपेट में आकर 4 छात्राएं घायल हो गईं. सभी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया है. 
जानकारी के मुताबिक  शासकीय स्कूल की क्लास 9 में करीब 35 छात्राएं पढ़ती हैं. हर दिन की तरह गुरुवार को भी छात्राएं क्लास में आई थीं. इसी दौरान स्कूल की छत की सीलिंग का एक हिस्सा पढ़ाई कर रही छात्राओं पर आ गिरा. जिसकी चपेट में कई छात्राएं आईं, जिसमें से चार को गंभीर चोट लगी है.

62o9iu6

घायल छात्राओं को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया है.

सीलिंग के अचानक गिरने से स्कूल में अफरा तफरी मच गई. दूसरी तरफ छात्राओं के घायल होने की खबर से स्कूल में जमावड़ा लग गया. विधायक हरिसिंह सप्रे भी मौके पर पहुंचे और डॉक्टर से बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हादसे की जांच कराई जाएगी. 

प्राचार्य ने स्वीकारा- 28 साल पुरानी है इमारत 

स्कूल प्राचार्य देश राज सिंह ने बताया हादसे में चार छत्राएं घायल हुई है, जिन्हें डॉक्टरों ने अपनी निगरानी में रखा है.

स्कूल भवन करीब 28 वर्ष पुराना है. उनका कहना है कि हमने बिल्डिंग की मरम्मत के लिए अपने उच्च अधिकारियों से आग्रह किया है.

देशराज सिंह

प्राचार्य

देशराज के मुताबिक सवाल ये है कि जब स्कूल प्रशासन को पहले से पता था कि इमारत जर्जर हो रही है तो फिर वो क्लास लगवाकर छात्र-छात्राओं की जिंदगी के साथ रिस्क क्यों ले रहा था? आखिर सीलिंग गिरने के बाद ही स्कूल प्रबंधक नींद से क्यों जागा? स्थानीय लोग सरकार के स्कूल चलो अभियान पर भी सवाल उठाया है. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close