Vidisha News: विदिशा (Vidisha) जिले भर में इन दिनों लापता लोगों की तलाश करने का अभियान चलाया जा रहा है. विदिशा जिले भर के पांचों थानों में यह अभियान चलाया जा रहा है. विदिशा पुलिस (Vidisha Police) ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले भर में दस सालों से कई लोगों के लापता होने के मामले पांचों थानों में दर्ज हुए हैं. पुलिस अब लापता लोगों की तलाश करने का अभियान चलाकर लोगों को उनके बिछड़े परिवारों से मिलाने का प्रयास कर रही है.
अब तक तलाश किए गए 71 लोग
विदिशा सीएसपी राजेश तिवारी ने बताया कि अभी तक जिले के पांचों थानों में 71 लोगों की तलाश की जा चुकी है. बाकी की तलाश जारी है. ये लोग करीब दस सालों से लापता थे. राजेश तिवारी ने बताया कि भोपाल पुलिस मुख्यालय से इस अभियान की शुरुआत की गई है. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विदिशा में यह अभियान चलाया जा रहा है. अभी और भी गुमशुदा लोगों की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें : ग्राउंड रिपोर्ट: पिटने वाला जेल में, पीटने वाले बाहर... भड़काऊ पोस्ट के बाद क्या है सिनोधा गांव का माहौल?
परिजनों ने छोड़ दी थी उम्मीद
गौरतलब है कि विदिशा में करीब दस सालों से गुमशुदगी के मामले लंबित पड़े थे. उच्च अधिकारियों के निर्देश पर गुमशुदा लोगों की तलाश शुरू की गई है. परिजनों की मानें तो दस साल से परिजन अपने परिवार से गुम हुए लोगों की तलाश में जुटे थे. दस साल बाद इन मामलों का निराकरण हो सका.
यह भी पढ़ें : राज्यसभा में बाकी हैं सवा 2 साल, क्या फिर भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह? सुनें जवाब
विदिशा कोतवाली थाने के 47, सिविल लाइन के 14, करारिया थाने के 8, गुलाबगंज थाने के 1, ग्यारसपुर थाने के 1 मामलों का निराकरण हुआ है. परिवार ने अपने गुमशुदा लोगों से मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी. अपने परिवार से बिछड़े हुए लोगों को जब पुलिस ने मिलाया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.