Gwalior Railway Station: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को झांसी मंडल के DRM Anirudh Kumar ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और निर्माणाधीन हिस्सों का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण में कुछ कमियां सामने आईं, जिन पर उन्होंने तुरंत सुधार के निर्देश दिए. डीआरएम ने कहा कि ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को इस वित्तीय वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है और सर्दियों में सुरक्षा और संरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
चार टीमों के साथ पहुंचे डीआरएम
झांसी मंडल के डीआरएम अनिरुद्ध कुमार मंगलवार को ग्वालियर स्टेशन पहुंचे. उनके साथ विशेषज्ञ अफसरों की चार टीमें भी मौजूद थीं. ये टीमें अलग-अलग विभागों की जांच कर रही हैं ताकि किसी भी कमी को समय रहते सुधारा जा सके. डीआरएम ने स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया.
खानपान दुकानों की गुणवत्ता की जांच की
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर चल रही खानपान की दुकानों का भी निरीक्षण किया. उन्होंने दुकानों पर बिकने वाले सामान की गुणवत्ता और कीमत की जांच की. उन्होंने संबंधित ठेकेदारों को हिदायत दी कि यात्रियों को साफ-सुथरा और गुणवत्तापूर्ण भोजन ही उपलब्ध कराया जाए.
पुनर्विकास कार्य समय से पहले पूरा होने की उम्मीद
डीआरएम ने स्टेशन के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की. उन्होंने बताया कि ग्वालियर स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का काम तेजी से चल रहा है. अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि हमें खुशी है कि यहां का काम तय समयसीमा से पहले चल रहा है. उम्मीद है कि स्टेशन इस वित्तीय वर्ष में पूरी तरह तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- सावधान! पुलिस बनकर घूम रहे बदमाश; व्यापारी से की दिनदहाड़े लूट, सोने की चेन और पैसे लेकर फरार
जरूरत पड़ने पर जारी होंगे निर्देश
निरीक्षण के बाद डीआरएम ने कहा कि यदि किसी विभाग में सुधार की जरूरत होगी तो तुरंत निर्देश जारी किए जाएंगे. उनका कहना था कि विकास कार्यों को तय मापदंडों के अनुसार और समय पर पूरा किया जाना चाहिए ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो.
सर्दियों में कोहरे से सुरक्षा पर रहेगा फोकस
डीआरएम अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है, ऐसे में ट्रेनों की सुरक्षा और संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. कोहरे के दौरान रेल संचालन में किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस विषय पर एक कार्यशाला भी आयोजित की गई है, जिसमें सुरक्षा उपायों पर विस्तार से चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें- Raja Murder Case: शिलांग कोर्ट में राजा रघुवंशी के भाई विपिन का हुआ बयान, 26 नवंबर को फिर बुलाया