
Betul Bus Stand Dispute : अक्सर यदि सड़क पर विवाद चलता है, तो प्राय : देखने वालों की भीड़ जुट जाती है. लोग विवाद को शांत कराने की वजह ऐसी स्थिति में वीडियो बनाना और तमाशा देखना ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर दो लोगों के बीच मारपीट चल रही है. दोनों एक दूसरे के गिरवान (गर्दन) को पकड़ते हुए प्रहार कर रहे हैं. घटना बीती रात की है. बैतूल बस स्टैंड के पास की.
अच्छी बात ये रही है कि इस वीडियो में पास खड़े एक युवक ने सबसे पहले आगे आकर विवाद को शांत कराने की कोशिश की. दोनों लड़ रहे युवकों को रोकने में कमजोर पड़ रहा था, तभी पास खड़ा एक पुलिस का जवान आ गया. पुलिस के जवान को देखते ही दोनों युवक ठंडे हुए. दोनों को अलग-थलग करके जवान ने समझाइश दी. विवाद शांत हुआ. कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. नहीं तो मारपीट की ये घटना और घातक हो सकती थी.
दोनों ने पुलिस थाने में की शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवकों के बीच विवाद होटल में खाना खाने के दौरान हुआ था. बीच-बचाव के बाद दोनों युवकों ने पुलिस में शिकायत की. हालांकि, पुलिस ने दोनों की शिकायत सुनते ही, दोनों को फटकार लगाई, शांति से रहने की हिदायत दी है.
वायरल वीडियो से आप क्या सीख सकते हैं
एक सवाल जो जरूरी है, वो ये है कि आप इस वायरल वीडियो से क्या सीख सकते हैं? क्योंकि अक्सर हमारे बीच मारपीट के ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, ऐसी स्थिति में आप अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसे मामलों को शांत कराने का प्रयास कर सकते हैं. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से विवाद को रोक सकते हैं. नहीं, तो तुरंत संबंधित थाने को घटना की जानकारी दें.
ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: 25 लाख की इनामी माओवादी रेणुका उर्फ बानु ढेर, बरामद हुआ INSAS राइफल
ये भी पढ़ें- फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा गिरफ्तार, महाकुंभ वाली 'मोनालिसा' को हीरोइन बनाने को दिया था ऑफर