विज्ञापन

UPPSC 2024 Result: यूपीएससी में ग्वालियर का बजा डंका, तीसरे अटेंप्ट में IPS और फिर बने IAS, कैसे माधव ने हासिल की ये सफलता

UPPSC 2024 Result: यूपीएससी 2024 में माधव अग्रवाल ने 16वीं रैंक हासिल कर ग्वालियर के साथ-साथ मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया. उन्होंने यह सफलता चौथे प्रयास में हासिल की है.

UPPSC 2024 Result: यूपीएससी में ग्वालियर का बजा डंका, तीसरे अटेंप्ट में IPS और फिर बने IAS, कैसे माधव ने हासिल की ये सफलता
Madhav Agarwal: माधव अग्रवाल चौथे अटेंप्ट में बने IAS.

IAS Madhav Agarwal Success Story: मध्य प्रदेश के ग्वालियर का यूपीएससी 2024 में एक बार फिर डंका बजा है. आयुषि बंसल ने यूपीएससी 2024 में सातवीं और माधव अग्रवाल ने 16वीं रैंक हासिल कर ग्वालियर के साथ-साथ मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया. आयुषि बंसल ने तीसरे  अटेम्प्ट तो माधव अग्रवाल ने चौथा प्रयास में यह सफलता हासिल की है. दरअसल, पिछली बार आयुषि का 97वीं रैंक, जबकि माधव का यूपीएससी में 211वीं रैंक थी.

यूपीएससी के फाइनल रिजल्ट में ग्वालियर का भी दबदबा रहा. टॉप 10 में आयुषी बंसल ने जगह बनाई. वहीं माधव अग्रवाल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 वीं रैंक हासिल की.

माधव की इस सफलता से पूरे परिवार मे खुशी का माहौल है. उनका चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में हुआ है. बता दें कि माधव अग्रवाल बड़े औद्योगिक घराने से ताल्लुक रखते हैं और वो इस मुकाम को कड़ी मेहनत से हासिल किया है.

व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखते हैं माधव अग्रवाल

दरअसल, माधव अग्रवाल का ताल्लुक व्यवसायी परिवार से है और पीढ़ियों से चाय के बड़े कारोबारी हैं. दाल बाजार में आर आर टी कम्पनी के मालिक राकेश अग्रवाल के दो बेटे और एक बेटी हैं. बड़े बेटे का रुझान परम्परागात व्यवसाय में था, जबकि छोटे बेटे माधव का पढ़ाई में.

ग्वालियर से की शुरुआती पढ़ाई

माधव ने ग्वालियर के लिटिल एन्जल्स स्कूल से प्राइमरी शिक्षा हासिल की. इसके बाद आगे की पढ़ाई इंदौर के डेली कॉलेज से की, जहां से वो अब्बल नंबर से 12वीं परीक्षा पास की. इसके बाद मुंबई से बीबीए किया.

शुरू से माधव अग्रवाल का पढ़ाई में थी रुचि

इसी दौरान उन्हें लगा कि सीए करना थोड़ा चैलेंजिंग हैं तो उन्होंने सीए की पढ़ाई शुरू कर दी. वहां की एक बड़ी सीए फर्म में इंटर्नशिप करते समय उन्हें लगा सीए से काम नहीं चलेगा तो उन्होंने सीएफए की पढ़ाई शुरू कर दी. सीएफए की पढ़ाई के दौरान उन्हें यूपीएससी को लेकर दिलचस्पी जागी.

तीसरे अटेम्पट में बने IPS 

माधव के पिता राकेश अग्रवाल बताते हैं कि उन्हें लगा कि सबसे बड़ी एग्जाम तो यूपीएससी की हैं जिससे सिविल सर्विसेज में जाते हैं तो माधव फिर इस नयी चुनौती को लेकर इसकी तैयारी मे जुट गए. उन्होंने कुल चार अटेम्पट दिए. तीन में वे इंटरव्यू तक पहुंच पाए. तीसरी बार में आईपीएस बन गए और चौथी बार का रिजल्ट आज आया तो उन्होंने आखिरकार वह मुकाम हासिल कर ही लिया, जिसके लिए उन्होंने चुनौती स्वीकार की थी.

कलेक्टर रुचिका चौहान ने भी ग्वालियर शहर निवासी माधव अग्रवाल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुभकामनाएं दी.

ये भी पढ़े: MP Board Result 2025: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, बोर्ड परीक्षा रिजल्ट की तैयारियां पूरी, जानें कब जारी होगा परिणाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close