![सीएम योगी को धमकी देना युवक को पड़ा भारी, घर पहुंच गई UP STF की टीम, दिया चौंकाने वाला जवाब सीएम योगी को धमकी देना युवक को पड़ा भारी, घर पहुंच गई UP STF की टीम, दिया चौंकाने वाला जवाब](https://c.ndtvimg.com/2025-02/vt8bqgrg_up-stf-action_625x300_12_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक युवक को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देना भारी पड़ गया. इस मामले को लेकर यूपी एसटीएफ की टीम ने तुरंत एक्शन लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, इस केस को लेकर यूपी एसटीएफ का एक दल मुरैना में दस्तक दिया था. मुरैना जिला के हंसाई मेवदा के महाराज सिंह पुरा गांव में दबिश दी, तो ग्रामीण कुछ समय के लिए हैरान रह गए. यूपी एसटीएफ दल ने गांव में तलाशी ली. इस बीच स्थानीय पुलिस भी सहयोग के लिए मौजूद रही.
खुफिया विभाग के मोबाइल पर दी थी धमकी
आरोपी युवक ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान मारने की धमकी दी थी. ग्रामीण युवक ने मोबाइल पर उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों को मोबाइल पर धमकी दी थी. आरोपी युवक ने मुख्यमंत्री के खुफिया विभाग के मोबाइल नंबर 9454401866 पर ये धमकी दी थी. इसके बाद एसटीएफ की टीम तुरंत इस मामले को लेकर एक्टिव हो गई.
ये भी पढ़ें- Road Construction Scam: भ्रष्टाचार की इंतेहा, एक करोड़ 81 लाख रुपये में बनाई गई सड़क, पांच दिन में ही उखड़ गई
आरोपी बोला- मैं डॉन बनना चाहता हूं
अधिकारियों ने आरोपी युवक से पूछा कि मुख्यमंत्री को क्यों मारना चाहते हो, तो कहा- मैं देश का डॉन बनना चाहता हूं. इसलिए ये धमकी दिया हूं. वहीं, खुफिया विभाग के अधिकारियों ने धमकी देने वाले युवक के कनेक्शन की 10 घंटे तक जानकारी ली. मुरैना के थाना सिविल लाइन पुलिस में युवक को पकड़ लिया. पूछताछ की. यूपी एसटीएफ दल ने भी पुलिस थाना सिविल लाइन में 20 वर्षीय सुनील गुर्जर से पूछताछ की है. इस मामले में कार्रवाई करने उत्तर प्रदेश के लखनऊ से दो गाड़ियों में एक दर्जन यूपी एसटीएफ के अधिकारी आए थे.
ये भी पढ़ें- महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू, 10 दिन तक मनमोहक रूपों में दर्शन देंगे बाबा