
MP News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) जिले और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सीमा से लगे इलाकों में सक्रिय अपराधियों ने एक बच्चे के अपहरण और हत्या की धमकी देकर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. आरोपियों की इसी साजिश को छतरपुर पुलिस ने नाकाम कर दिया. इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के मथुरा जिले की पुलिस ने छतरपुर पुलिस के SDOP नौगांव चंचलेश मरकाम और SHO अलीपुरा डीडी शाक्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. छतरपुर SP अगम जैन ने भी इस कार्रवाई में शामिल टीम को उचित इनाम देने का ऐलान किया है.
अपराधियों की साजिश का पर्दाफाश
मथुरा के SP शैलेश कुमार पांडे के अनुसार, छह लोगों की इस गैंग ने एक बच्चे का अपहरण कर उसके पिता से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की योजना बनाई थी. छतरपुर पुलिस को जानकारी मिली कि हमीरपुर में एक व्यक्ति की जमीन 2 करोड़ रुपये में बिकने वाली थी, जिसके चलते आरोपियों ने उसके बेटे के अपहरण और हत्या की धमकी देकर फिरौती मांगने की योजना बनाई थी.
सटीक सूचना पर की गई गिरफ्तारी
नौगांव, अलीपुर और हरपालपुर इलाकों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं के चलते पुलिस पहले से ही सतर्क थी. पुलिस की एक टीम आरोपियों की तलाश में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों जैसे हमीरपुर, राठ, महोबा, उरई, और बांदा में लगातार कोशिश कर रही थी. इसी दौरान, छतरपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से इस साजिश का पर्दाफाश करते हुए सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें :
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
उत्तर प्रदेश पुलिस ने जताया आभार
छतरपुर पुलिस की तरफ से समय रहते इस गंभीर घटना को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने आभार व्यक्त किया. मथुरा जिले के SP शैलेंद्र कुमार पांडे ने छतरपुर पुलिस की सराहना करते हुए SDOP चंचलेश मरकाम और थाना प्रभारी डीडी शाक्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें :
"मैं तो तुम्हें देख रहा हूँ.... " प्रिंसिपल की हरकत के बाद भड़की छात्रा ने दर्ज कराई FIR