विज्ञापन
This Article is From May 30, 2025

Big Verdict: हाईकोर्ट ने कहा, 'पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध दुष्कर्म नहीं, लेकिन...', पढ़िए पूरा फैसला

Gwalior Bench Big Verdict: दरअसल, एक पत्नी द्वारा धारा 377 के तहत दर्ज केस के खिलाफ पति की याचिका के इस बिंदु को स्वीकार करते हुए ग्वालियर बेंच ने कहा कि पत्नी  के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध दुष्कर्म नहीं, बल्कि क्रूरता हैं. हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के कई प्रकरणों में दिए आदेशों का हवाला देते हुए दोहराया कि ऐसे मामले में धारा 376 या 377 का केस नहीं बनता.

Big Verdict: हाईकोर्ट ने कहा, 'पत्नी के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध दुष्कर्म नहीं, लेकिन...', पढ़िए पूरा फैसला
MP High Court verdict on Unnatural sex with wife

High Court Big Verdict: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने शुक्रवार पति-पत्नी के बीच अप्राकृतिक शारीरिक संबंध को लेकर बड़ा फैसला सुनाया हैं. एक महिला द्वारा अपने पति के खिलाफ धारा 377 के तहत दर्ज किए केस की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मुकदमे को निरस्त कर दिया और कहा कि पत्नी के साथ अप्राकृतिक संबध रेप नहीं, क्रूरता है.

दरअसल, एक पत्नी द्वारा धारा 377 के तहत दर्ज केस के खिलाफ पति की याचिका के इस बिंदु को स्वीकार करते हुए ग्वालियर बेंच ने कहा कि पत्नी  के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध दुष्कर्म नहीं, बल्कि क्रूरता हैं. हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के कई प्रकरणों में दिए आदेशों का हवाला देते हुए दोहराया कि ऐसे मामले में धारा 376 या 377 का केस नहीं बनता.

चायवाले ने दिखाया तेवर, तो पुलिस ने सड़क पर निकाल दिया उसका जुलूस, चाय की टपरी बंद कराने पहुंची थी टीम

पत्नी की इच्छा के बिना अप्राकृतिक सैक्स क्रूरता की श्रेणी में आता है

हालांकि हाई कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि पत्नी की इच्छा के बिना अप्राकृतिक सैक्स करना और मना करने पर मारपीट करना क्रूरता की श्रेणी में आता है. वहीं, केस के अन्य तथ्यों को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने पत्नी द्वारा दर्ज दहेज प्रताड़ना के केस को रद्द करने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि केवल धारा 377 का केस निरस्त किया गया है.

पति ने धारा 377 व 498 (ए) के तहत दर्ज केस रद्द करने मांग की थी

गौरतलब है सिरोल इलाके में निवासी पति ने हाई कोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में याचिका दायर करते हुए अपने खिलाफ दर्ज धारा 377 और 498 (ए) का केस निरस्त करने की मांग की. याची ने कोर्ट को बताया गया कि आरोप लगाने वाली महिला याची की पत्नी  है. दोनों का 2 मई 2023 को विवाह हुआ था.

Sehore District:जल गंगा संवर्धन अभियान में फिसड्डी निकला सीहोर, 47 वें पायदान पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह का जिला

पति-पत्नी के बीच वाद की शुरुआत तब हुई ज़ब पत्नी ने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार पति को दहेज में 5 लाख रुपए, एक बाइक और अन्य सामान दिया गया था. पत्नी का आरोप था कि शादी के दिन से ही पति शराब पीकर उसके साथ अप्राकृतिक सैक्स करता था और मना करने पर पत्नी  के साथ मारपीट करता था. 

Luteri Dulhan: महीने भर पत्नी की तरह रही, शादी के ठीक एक महीने बाद कैश और जेवर लेकर हुई फरार

दलील, बालिग होने की स्थिति में ऐसा कृत्य रेप श्रेणी में नहीं आता

रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी द्वारा दर्ज कराए मुकदमे के खिलाफ आरोपी पति की ओर से हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में याचिका रद्द करने की अपील की गई. सुनवाई के दौरान दलील दी गई कि भारतीय दंड संहिता की धारा 375 में संशोधन के अनुसार पत्नी के बालिग होने की स्थिति में पति द्वारा किया गया ऐसा कृत्य रेप या अप्राकृतिक कृत्य की श्रेणी में नहीं आता.

हाई कोर्ट ने फैसले में सुप्रीम कोर्ट के कई प्रकरणों का हवाला दिया

अपर लोक अभियोजक डीके शर्मा ने बताया कि पति की याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की ग्वालियर बेंच ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के अलग-अलग प्रकरणों का हवाला दिया, जिसमें इस संबंध में पहले भी निर्णय आ चुके हैं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने इसे क्रूरता माना है।

ये भी पढ़ें-LWE District: छत्तीसगढ़ में नक्सल उग्रवाद में आया सकारात्मक सुधार, जल्द माओवाद मुक्त होंगे कोंडागांव और बस्तर जिले

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close