विज्ञापन

Umaria Elephant Attack: मोहन सरकार का बड़ा फैसला, हाथियों के हमले में जान गंवाने वाले परिवारों को मिलेगा मुआवजा

Elephant Attack Compensation: बीते दिनों बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पास उमरिया में हाथियों के हमले में जान गंवाने वालों के परिवार को सरकार मुआवजा देगी. दूसरी तरफ, इलाके में हाथियों के मौत का सिलसिला लगातार जारी है.

Umaria Elephant Attack: मोहन सरकार का बड़ा फैसला, हाथियों के हमले में जान गंवाने वाले परिवारों को मिलेगा मुआवजा
हाथियों के हमले में जान गंवाने वालों को एमपी सरकार देगी मुआवजा

MP Government on Elephant Attack: हाथियों के हमले में उमरिया (Umaira) के दो ग्रामीणों के मौत के मामले में डॉ. मोहन यादव सरकार (Dr. Mohan Yadav Government) ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने पीड़ित परिवारों को 8-8 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज के समय में सबसे बड़ा चर्चा का विषय हाथी बने हुए हैं. एक तरफ हाथियों के आतंक (Elephant Attacks) से तो दूसरी तरफ बांधवगढ़ (Bandhavgarh Tiger Reserve) इलाके में इनकी लगातार हो रही मौत (Elephant Deaths) को लेकर लोग परेशान है. 

मृतक के परिवार को मिलेगी अनुग्रह राशि

उमरिया में हाथियों के हमले में जान गंवाने वाले दो परिवारों को मुआवजा मिलेगा. हाल ही में रिहायशी इलाके में हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की जान चली गई थी और एक शख्स घायल हो गया था. इसको लेकर सरकार ने मृतक के परिवारों को 8-8 लाख रुपये अनुग्रह राशि दिए जाने का ऐलान किया है. 

ये भी पढ़ें :- MP में गोवंश पालकों को सरकार देगी क्रेडिट कार्ड, वित्तीय सहायता की भी CM मोहन यादव ने की घोषणा

जारी है हाथियों के मौत का सिलसिला

बता दें कि जिस क्षेत्र में हाथियों के हमले से दो लोगों की जान चली गई थी, उससे करीब  27 किलोमीटर दूर बड़ी संख्या में हाथियों के मौत का सिलसिला जारी है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन दिन में 10 हाथियों की जान चली गई. मामले की जांच के लिए वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो ने खास टीम गठित कर टाइगर रिजर्व में भेजी है. 

ये भी पढ़ें :- हाथियों की मौत में है साजिश? जानें हाई लेवल टीम को अब तक क्या मिला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close