विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2024

Elephants Attack: बीटीआर के बाहर जंगली हाथियों का आतंक, बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला

MP Elephants Attack: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) के बफर जोन के बाहर शनिवार को जंगली हाथियों के हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जहां इस सप्ताह तीन दिनों में 10 हाथी मर चुके हैं. 

Elephants Attack: बीटीआर के बाहर जंगली हाथियों का आतंक, बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला

MP Elephants Attack: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) के बफर जोन के बाहर शनिवार को जंगली हाथियों के हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई, जहां इस सप्ताह तीन दिनों में 10 हाथी मर चुके हैं. 

मृतक की पहचान रामरतन यादव (65) के रूप में हुई है. बीटीआर के अधिकारी ने कहा, "आज सुबह जब वह रिजर्व के बाहर शौच के लिए गया था, तो जंगली हाथियों ने उसे कुचलकर मार डाला." उमरिया के प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) विवेक सिंह ने पीटीआई को फोन पर बताया कि यह घटना देवरा गांव में हुई. 

बीटीआर में दस हाथियों की मौत

इस सप्ताह की शुरुआत में तीन दिनों के अंतराल में बीटीआर में दस हाथियों की मौत हो चुकी है.  मंगलवार को रिजर्व (बीटीआर) के खितोली रेंज के अंतर्गत सांखनी और बकेली में चार जंगली हाथी मृत पाए गए, जबकि बुधवार को चार और गुरुवार को दो की मौत हो गई. अधिकारियों ने पहले बताया था कि 13 सदस्यों वाले झुंड में से अब केवल तीन हाथी ही जीवित हैं. 

‘बीटीआर में पहले कभी ऐसा नहीं देखा गया' 

जब उनसे पूछा गया कि क्या व्यक्ति को बाकी तीन हाथियों ने मारा है, तो अधिकारी ने कहा कि उनकी पहचान का पता लगाना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि यह जांच के बाद ही पता चलेगा. बीटीआर के एक अन्य ग्राउंड ड्यूटी अधिकारी ने कहा कि झुंड के तीन बचे हुए हाथी कटनी जिले के वन क्षेत्र की ओर बढ़ते देखे गए. वन अधिकारी ने कहा, "यह गतिविधि असामान्य है क्योंकि बीटीआर में पहले कभी ऐसा नहीं देखा गया था." बीटीआर पूर्वी मध्य प्रदेश के उमरिया और कटनी जिलों में फैला हुआ है. 
यह भी पढ़ें : इस बार 'सलमान' व 'शाहरुख' से मंहगा निकला 'लॉरेंस' , मुगलकाल से Chitrakoot में लग रहा है गधों का मेला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close