विज्ञापन

Singhasan Battisi: उज्जैन का सिंहासन 'बत्तीसी' अब क्यों रह गया सिंहासन 'एकत्तीसी', एक पुतला गायब और चार नवरत्न की मूर्ति खंडित

Vikramaditya Tila in Ujjain: उज्जैन में राजा विक्रमादित्य के टीले के पास बनी सिंहासन बत्तीसी की हालत खस्ता है. इन 32 पुतलों में से एक पुतला गायब हो चुका है. वहीं, उनके दरबार को दिखाते नवरत्न की मूर्ति में से चार मूर्तियां खंडित हो चुकी हैं. आइए आपको इसके बारे में अधिक जानकारी देते हैं.

Singhasan Battisi: उज्जैन का सिंहासन 'बत्तीसी' अब क्यों रह गया सिंहासन 'एकत्तीसी', एक पुतला गायब और चार नवरत्न की मूर्ति खंडित
उज्जैन की सिंहासन बत्तीसी की हालत खराब

Ujjain News in Hindi: महाकाल नगरी उज्जैन को सम्राट विक्रमादित्य (Samrat Vikramaditya) की नगरी के रूप में भी जाना जाता है. वजह है, यहां का विक्रमादित्य का टीला... इस टीले के पास सिंहासन बत्तीसी (Singhasan Battisi) बना हुआ है. इसमें 32 पुतलियां बनी हुई है, जिससे जुड़ी कई मान्यताएं हैं. लेकिन, अब ये सिंहासन इकत्तीसी रह गया है, क्योंकि 32 में से एक, इंदुमति (Indumati) की पुतली गायब है. साथ ही, उनके दरबार के नवरत्न की मूर्तियों में से चार मूर्तियां खंडित है.

सम्राट विक्रमादित्य का टीला

सम्राट विक्रमादित्य का टीला

क्या है सिंहासन बत्तीसी का इतिहास

उज्जैन को वैसे तो सबसे अधिक महाकाल मंदिर के कारण जाना जाता है. लेकिन, उस उज्जैन को चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य के नाम से भी जाना जाता है... कहते हैं कि विक्रमादित्य का दरबार उनकी कुलदेवी हरसिद्धी माता के मंदिर के सामने लगता था. इस दौरान जिस सिंहासन पर वो बैठते थे, उसका नाम सिंहासन बत्तीसी था.

सम्राट विक्रमादित्य के प्राचीन टीले को 2015 में नगर निगम ने लगभग 5 करोड़ की लागत से सजाया-संवारा गया था. लेकिन, रख-रखाव के अभाव में सब टूट फूट रहा है.

पुतलियों से जुड़ी मान्यता

सिंहासन बत्तीसी से जुड़ी मान्यता है कि ये पुतलियों सजीव होकर न्याय देने में विक्रमादित्य की मदद करती थीं. विक्रमादित्य का राज खत्म हुआ, तो सिंहासन गायब हो गया. सालों बाद ये राजा भोज को सिंहासन मिला. उन्होंने इसका पुराना वैभव लौटाया. लेकिन, पुतलियों ने ऐसे कठिन सवाल पूछे कि राजा भोज इसपर कभी बैठ नहीं पाए. इन्हीं कहानियों को कुछ सालों पहले सजीव किया गया, जिसे देखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं. लेकिन, प्रशासनिक अनदेखी से वो दुखी हो रहे हैं.

राजा विक्रमादित्य के दरबार के नवरत्न

राजा विक्रमादित्य के दरबार के नवरत्न

पर्यटकों ने कही ये बात

सिंहासन बत्तीसी को देखने के लिए देश-दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं. इनमें से एक ने कहा कि 32 पुतलियों में से एक गायब है. ये सब देखकर मुझे दुख हो रहा है. जिस राजा ने इस नगरी का निर्माण किया था, उसकी धरोहर के साथ ऐसा हो रहा है. दूसरे पर्यटक ने कहा कि ये सब देखा हमने. टूटा-फूटा है. प्रशासन को ध्यान देना चाहिये. यहां कोई सिक्योरिटी नहीं है.

उज्जैन का सिंहासन बत्तीसी

उज्जैन का सिंहासन बत्तीसी

ये भी पढ़ें :- सौरभ शर्मा तो न्यायिक हिरासत में पर मध्यप्रदेश में 'कौन बनेगा गोल्डपति' का गेम कब खत्म होगा?

इंदुमति की पुतली गायब

सम्राट विक्रमादित्य की 25 फीट ऊंची प्रतिमा के सामने नवरत्न की मूर्तियां और आसपास 5-5 फीट की बत्तीस पुतलियों की प्रतिमा स्थापित की गई थी. इनमें से एक इंदुमति की पुतली की जगह बांस और पाइप है. तो नवरत्न में से चार रत्नों की मूर्तियां भी खंडित हो गई हैं.

ये भी पढ़ें :- PM Modi ने राहुल गांधी को जिस किताब को पढ़ने की दी है सलाह, जानिए- कितनी है उसकी कीमत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close