विज्ञापन

Poster Controversy: 'आई लव मोहम्मद' के बाद उज्जैन में छाया 'आई लव महाकाल' का पोस्‍टर, जानें कहां से शुरू हुआ विवाद?

Ujjain Poster Controversy: पोस्‍टर विवाद को देखते हुए पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर है. उज्‍जैन और इंदौर पुलिस भी पूरे विवाद पर नजर बनाए हुए है. पुलिस के आला अधिकारियों को कहना है क‍ि लोग किसी तरह की अफवाह पर ध्‍यान न दें.

Poster Controversy: 'आई लव मोहम्मद' के बाद उज्जैन में छाया 'आई लव महाकाल' का पोस्‍टर, जानें कहां से शुरू हुआ विवाद?

Ujjain News: बाबा महाकाल की नगरी में शुरू हुआ पोस्‍टर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है.अब यह हिंदू बनाम मुस्‍लिम होता दिखाई दे रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्‍योंक‍ि आई लव मोहम्‍मद के बाद अब शहर में आई लव महाकाल के पोस्‍टर भी सामने आया है. ऐसे में इसे पहले लगाए गए पोस्‍टर के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.

दरअसल, बीते मंगलवार को उज्‍जैन के ईदगाह पर कुछ शरारती लोगों ने आई लव मोहम्मद का पोस्टर लगा दिया था.पोस्‍टर सामने आने के बाद इसे लेकर विरोध हुआ. जानकारी मिलते ही एसपी प्रदीप शर्मा ने कुछ ही देर में पोस्टर हटा दिया, लेकिन तब तक इसके वीडियो वायरल हो गए. इसके बाद बुधवार को शहर की कालिदास अकादमी में चल रहे गरबे के दौरान आई लव महाकाल लिखा पोस्टर नजर आया. कुछ लोगों ने पोस्‍टर लहराकर बाबा म‍हाकाल के जयकारे लगाए. हांलाकि, इस दौरान किसी ने भी कोई अनर्गल नारेबाजी नहीं की, जिससे पुलिस ने भी किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की.

कानपुर से शुरू होकर कई राज्‍यों में फैला विवाद

'आई लव मोहम्मद' (I Love Mohammad) लिखा पोस्‍टर सबसे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में सामने आया था. चार सितंबर को शहर के बावफात में बिना अनुमति एक जुलूस निकाला गया था, इस दौरान 'आई लव मोहम्मद' लिखा एक पोस्टर पहली बार सामने आया था. दूसरे समुदाय के लोगों ने इसे 'नई परंपरा' बताकर विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने अनुमति नहीं होने के कारण पोस्टर हटवा दिए.

इंदौर में भी लगा था पोस्‍टर

'आई लव मोहम्मद' लिखे पोस्‍टर इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में भी लगाए गए थे. हिंदू संगठनों को इसकी जानकारी लगी तो उन्‍होंने विरोध किया था, उनका कहना था क‍ि‍ इस तरह के पोस्‍टर लगाकर शहर में तनाव पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है.

प्रदेश भर में पुलिस अलर्ट पर

पोस्‍टर विवाद को देखते हुए पूरे प्रदेश की पुलिस अलर्ट पर है. उज्‍जैन और इंदौर पुलिस भी पूरे विवाद पर नजर बनाए हुए है. पुलिस के आला अधिकारियों को कहना है क‍ि लोग किसी तरह की अफवाह पर ध्‍यान न दें, कानून व्‍यवस्‍था का पालन करें.

ये भी पढ़ें:Shardiya Navratra 2025: मध्य प्रदेश के इन शक्तिपीठों में आज भी होते हैं चमत्कार, जानिए महत्व और मान्यता

ये भी पढ़ें: 71 नक्सलियों के एक साथ सरेंडर पर बोले CM साय-  बस्तर में  छंट रहा है नक्सलवाद का अंधियारा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close