विज्ञापन

Ujjain Police ने नासमझी की! BJP विधायक ने कहा- बेकसूर लोगों का पुलिस ने जुलूस निकलवा दिया

Ujjain Police News: उज्जैन में पुलिस को गुंडों का जुलूस निकालना भारी पड़ रहा है. हाल ही में कुछ गुंड़ों का कान पकड़कर जुलूस निकाला गया, इस मामले में आरोप है कि पुलिस ने कुछ बेकसूर लाेगों को भी इसमें शामिल कर लिया. अब यह मुद्दा तूल पकड़ लिया है. कंट्रोल रूम का जहां घेराव हुआ, वहीं विधायक ने कहा कि ये पुलिस की नासमझी है.

Ujjain Police ने नासमझी की! BJP विधायक ने कहा- बेकसूर लोगों का पुलिस ने जुलूस निकलवा दिया

Ujjain News: उज्जैन में पुलिस (Police) द्वारा बदमाशों के साथ निरपराध लोगों का जुलूस निकालने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में BJP नेता का जुलूस निकालने पर तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच करने के बाद भी लोगों का आक्रोश खत्म नहीं हुआ और रविदास (Ravidas) समाज के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) का घेराव कर दिया. इस मामले पर जब बीजेपी विधायक (BJP MLA) अनिल जैन कालुहेडा से बात हुई तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने नासमझी में बेकसूर लोगों का जुलूस निकाल दिया.

क्या है मामला?

8 नवंबर को पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों का ढोल ताशे बजवाते हुए कान पकड़वाया था और उठक-बैठक लगवाते हुए महाकाल क्षेत्र में जुलूस निकाल दिया था. इनमें कुशलपुरा निवासी बीजेपी के पूर्व मण्डल अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष विकास करपरिया और उसके भाई विमल (विक्की) का भी जुलूस निकाला था. अधिकारियों ने दावा किया था कि चाकूबाजी और लगातार अपराधों में लिप्त बदमाशों को लाकर तस्दीक के बाद छोड़ दिया. वहीं इस मामले में शनिवार को उस समय बवाल मच गया, जब विकास का जुलूस निकालने से नाराज BJP नेताओं ने एसपी (SP Ujjain) प्रदीप शर्मा और एएसपी नितेश भार्गव से शिकायत कर, दावा किया कि विकास पर चाकू बाजी का केस नहीं है.

इसके बाद कोतवाली थाने के सी बबलेश कुमार, प्रधान आरक्षक आत्माराम और तरुण पाल को लाइन अटैच कर दिया गया. इसके बावजूद विकास पर कार्रवाई के विरोध में रविदास मंडल के दर्जनों लोगों तीनों पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग करते हुए पुलिस कंट्रोल ने घेराव का कर ज्ञापन दिया.

तीन और बेकसूरों को उलझाया

विकास का मामला सामना आने के बाद महाकाल क्षेत्र के रमेश चंद्र माली, अक्षत अवार्ड और अनिल अवार्ड ने भी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए. दावा किया कि उन पर भी किसी तरह का केस नहीं है. बावजूद इसके पुलिस उन्हें जबरन ले गई और गुंडो के साथ जुलूस निकाल दिया.

विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा में कहा कि पुलिस ने नासमझी में विकास का जुलूस निकाला है. दोषियों पर कारवाई होना चाहिए. इधर एएसपी नितेश भार्गव ने कहा कि किसी का भी जुलूस नहीं निकाला है सिर्फ कुछ गुंडा तत्व को बुलाकर पूछताछ कर डोजियर भरवाकर घर भेज दिया था.

मानव अधिकार आयोग को शिकायत

इस मामले में विकास ने आरोप लगाया कि "मुझे थाने से फोन आया था कि पुराने मामले में साइन चाहिए. मैं थाना गया तो मुझे जबरन बलपूर्वक गुंडों के जुलूस में खड़ा कर दिया. अब पुलिसकर्मी मुझे धमकी दे रहे है. पुलिस गुंडा अभियान की आड में सभ्य लोगों को पकड़कर खानापूर्ति कर रही है." अब तीनों पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने के साथ ही मानव अधिकार आयोग में इसकी शिकायत की है. वहीं विमल ने पुलिस वालों के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें : MP में एक बार फिर आधी रात को IAS अधिकारियों के हुए तबादले, 26 अफसरों के ट्रांसफर, जानिए कौन कहां गया

यह भी पढ़ें : आज कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति, महाकाल की नगरी में साहित्य व कला महोत्सव होगा शुरू

यह भी पढ़ें : MP में ₹2300 प्रति क्विंटल पर होगी धान खरीदी, खरीफ फसलों का ये है दाम, कोई समस्या हो तो किसान यहां करें कॉल

यह भी पढ़ें : Devuthani Ekadashi 2024: घर में नहीं है बेटी, तो देवउठनी एकादशी के दिन जरूर कराएं तुलसी-शालिग्राम विवाह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close