Independence Day: तीन रंगों में सजा महाकाल का दरबार, भस्म आरती में बाबा को अर्पित किया तिरंगा

Azaadi Parv At Mahakal Darbar: आजादी के 79 वीं वर्षगांठ पर उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भी खूब उत्साह नजर आया. आजादी पर्व पर तिरंगा पहनाकर महाकाल का दरबार का श्रृंगार किया गया. शुक्रवार तड़के हुई भस्म आरती में बाबा महाकाल को तीन रंगों के वस्र और लाइट से सजाया गया था. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Independence Day Celebration in Mahakal darbar ujjain

Mahakal Darbar In Tricolour: मध्य प्रदेश के उज्जैन में किसी भी पर्व की शुरुआत विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर से होती हैं. भारत की स्वतंत्रता की 79वीं वर्षगांठ पर महाकाल मंदिर को तीन रंगों के वस्त्र और लाइट से सजाया गया और शुक्रवार तड़के हुई भस्म आरती में बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर तिरंगा वस्त्र अर्पित किया.

आजादी के 79 वीं वर्षगांठ पर उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में भी खूब उत्साह नजर आया. आजादी पर्व पर तिरंगा पहनाकर महाकाल का दरबार का श्रृंगार किया गया. शुक्रवार तड़के हुई भस्म आरती में बाबा महाकाल को तीन रंगों के वस्र और लाइट से सजाया गया था. 

 ये भी पढ़ें-Lal Qila Speech: 'ये देश न्यूक्लियर बम की धमकी से डरने वाला नहीं है', लाल किले की प्राचीर से बोले PM मोदी

भस्म आरती में पहुंचे क्रिकेट कोच गौतम गंभीर और एक्ट्रेस सोनल चौहान 

शुक्रवार तड़के हुई बाबा महाकाल की भस्म आरती में पूर्व बीजेपी सांसद और मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर और फिल्म एक्ट्रेस सोनल चौहान भी बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंची. भस्म आरती में स्वतंत्रता दिवस के चलते महाकाल मंदिर को तीन रंगों के बलून,वस्त्र और लाइटिंग कर सजाया गया था. बाबा के शिखर पर तिरंगा लगाया गया.

आजादी के पर्व पर महाकाल के दरबार में परिवार समेत पहुंचे कोच गौतम गंभीर

आजादी पर्व के दिन सुबह तीन बजे खोले गए महाकाल मंदिर के कपाट

रिपोर्ट के मुताबिक आजादी पर्व के दिन सुबह तीन बजे महाकाल मंदिर के कपाट खोले गए. फिर सभा मंडप में वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन कर घंटी बजाकर भगवान से आज्ञा लेकर सभा मंडप स्थित चांदी का पट खोला गया. इसके बाद गर्भगृह के पट खोलकर बाबा महाकाल का पारंपरिक तरीके से अभिषेक कर आभूषण तिलक किया गया.

ये भी पढ़ें-National Flag Tiranga: 15 अगस्त को आसमां में लहराएगा ग्वालियर में बना तिरंगा, 20 तरह की टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजरता है राष्ट्रीय ध्वज

परंपरानुसार शुक्रवार तड़के भी बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार करने के बाद तिरंगा अर्पित किया गया. श्री महाकालेश्वर मंदिर में आजादी पर्व के खास दिन बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु मौजूद थे. श्रद्धालु बाबा के जयकारे के साथ भारत माता के जयकारे भी लगाते नजर आए.

ये भी पढ़ें-एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे थे CM, ट्रैफिक में फंसे रहे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,आखिरकार ट्रेन से जाना पड़ा इंदौर

पूर्व क्रिकेट गौतम गंभीर पूरे परिवार के साथ पहुंचे बाबा महाकाल के दरबार

शुक्रवार तड़के पूर्व सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर पूरे परिवार के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे. उन्होंने नंदी हाल में बैठकर भस्म आरती के दर्शन कर करीब दो घंटे तक बाबा की आराधना की. भस्म आरती के बाद परिवार के साथ चांदी द्वार से बाबा को जल अर्पित कर पूजा की.

Advertisement

अपनी नई फिल्म की सफलता के लिए महाकाल के दरबार में पहुंची एक्ट्रेस सोनल चौहान

कपिल कटारिया ने कोच गौतम गंभीर को अंगोछा पहनाकर स्वागत किया

महाकाल मंदिर में पुजारी कपिल कटारिया ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को अंगोछा पहनाकर स्वागत किया. गंभीर ने कहा कि मैं पहले भी दो बार बाबा महाकाल के दिव्या दरबार में आ चुका हूं.आज फिर मुझे एक बार सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मैं भस्म आरती  में आकर बाबा महाकाल के दिव्य दर्शन कर बाबा से परिवार और देश की सुख समृद्धि की कामना की.

ये भी पढ़ें-'चाचा विधायक हैं मेरे' टोल मांगने पर बीजेपी MLA के भतीजे ने टोल प्लाजा पर किया जमकर उत्पात, वीडियो वायरल

सुबह तड़के भस्मा आरती से पूर्व पंचामृत से अभिषेक कर महाकाल को आभूषण तिलक अर्पित किया गया. महाकाल को भस्म चढ़ाने के बाद शेषनाग का रजत मुकुट रजत मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला का श्रृंगार किया.महाकाल को तिरंगा वस्त्र अर्पित कर उनका भोग लगाया गया.

एक्ट्रेस सोनल चौहान ने नई फिल्म की सफलता के लिए बाबा से लिया आशीर्वाद 

महाकाल मंदिर बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंची फिल्म जन्नत से चर्चा में आईं एक्ट्रेस सोनम चौहान ने भी  दिव्य भस्म आरती में शामिल हुईं और बाबा महाला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. एक्ट्रेस ने कहा कि फिल्म जन्नत 2 बाबा महाकाल की कृपा से सफल हुई .उन्होने अपनी आने वाली नई फिल्म की सफलता के लिए बाबा महाकाल से लिया आशीर्वाद मांगा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-High Profile Digital Arrest: अब राजनेता और पूर्व मंत्री को सायबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट, जेल भेजने की धमकी देकर घंटों रखा कैद