पारिवारिक विवाद में आत्मदाह का प्रयास, हालत गंभीर, भाई बोला- भाभी और दामाद ने पेट्रोल डालकर जलाया

घायल के भाई अजय शर्मा ने पुलिस को बताया कि राजेंद्र का अपनी पत्नी ज्योति से लंबे समय से विवाद चल रहा था. उसका आरोप है कि भाभी, दामाद और रिश्तेदारों ने राजेंद्र पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार दोपहर एक पारिवारिक विवाद से परेशान एक अधेड़ ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. गंभीर रूप से झुलसे व्यक्ति को पहले चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया. भाई ने घायल की पत्नी और दामाद पर जलाने का आरोप लगाया है, अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

पुलिस के अनुसार, 48 वर्षीय राजेंद्र शर्मा मूल रूप से मुल्तान धार का रहने वाला है, वह उज्जैन में कारपेंटर का काम करता है. रविवार दोपहर वह शिवाजी पार्क कॉलोनी में अपने रिश्तेदार के घर के बाहर पहुंचा और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. सूचना मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से झुलसे राजेंद्र को अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमकी उपचार के बाद उसे इंदौर रेफर कर दिया.

भाई ने लगाया पत्नी और दामाद पर आरोप

घायल के भाई अजय शर्मा ने पुलिस को बताया कि राजेंद्र का अपनी पत्नी ज्योति से लंबे समय से विवाद चल रहा था. इस विवाद की शिकायत नागझिरी थाने में भी दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अजय का आरोप है कि रविवार को उसकी भाभी ज्योति, दामाद मोंटी, रिश्तेदार संतोष और उसके फूफा ने मिलकर राजेंद्र पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.  

पत्नी बोली– पति करता था मारपीट, दर्ज है केस

सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि घायल राजेंद्र शर्मा पर पहले से मारपीट और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज है. यह केस उसकी पत्नी ज्योति ने सितंबर माह में नागझिरी थाने में दर्ज कराया था. राजेंद्र की बेटी माही ने भी बताया कि पिता अक्सर मां से विवाद और कई बार मारपीट करते थे. घायल का उपचार इंदौर में जारी है. सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, फॉरेंसिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
 

Advertisement

ये भी पढ़ें...

दोमुंहे सांप की कीमत करोड़ों में, रेड सैंड बोआ की तस्करी का खुलासा, बेचने के लिए राजस्थान से MP लाए थे

PM Narendra Modi: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर आए पीएम मोदी अनोखे अंदाज में छाए! देखिए ये चंद शानदार तस्वीरें

संकट में खजुराहो एयरपोर्ट! छह दिन पहले ही विमान सेवा हुई बहाल, क्या अब होगी कुर्की की कार्रवाई, जानें मामला

Advertisement

आत्मीयता, शांति, लोकतंत्र, विकास और विजन... बिहार चुनाव के बीच छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर BJP ने ऐसे दिखाया दम!

Indian Bowler Kranti: नंगे पैर खेलना पड़ा क्रिक्रेट, 16 की उम्र में पकड़ी लेदर बॉल, क्रांति गौड़ की कहानी

Topics mentioned in this article