Mahakal Mandir Ujjain Donations Income: मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shree Mahakaleshwar Mandir Ujjain) के प्रति देश भर के श्रद्धालुओं की आस्था बढ़ती जा रही हैं. यही वजह है कि पिछले साढ़े 11 माह में 5.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने खुले दिल से सोना (Gold), चांदी (Silver), नगदी (Cash) तो दान (Donation) किया ही शीघ्र दर्शन और लड्डू प्रसादी खरीदकर भी बाबा महाकाल का खजाना (Baba Mahakal) भरा है. वहीं महाकाल महालोक (Mahakal Mahalok) बनने के बाद महाकाल मंदिर में दर्शनार्थियों को संख्या और दान में लगातार इजाफा हो रहा है.

Mahakal Mandir Khajana: महाकाल मंदिर में चढ़ावा
ऐसा रहा श्रद्धालुओं का आंकड़ा
इस साल 1 जनवरी से 15 दिसम्बर तक 5.5 करोड़ श्रद्धालु मंदिर आए. यहां आए श्रद्धालू बाबा महाकाल को सोना और चांदी के साथ कैश (नगद) भी बड़ी संख्या में दान किया है. इसका मंदिर में विभिन्न जगह लगी दान पेटियों के खुलने से पता चला है. महाकाल मंदिर समिति के रिकॉर्डनुसार नगद दान, शीघ्र दर्शन, लड्डू प्रसादी ओर बाबा को चढ़ाए सोने चांदी के जेवरात से करीब एक अरब रुपये की आय हुई है. यानी पिछले साल की अपेक्षा 15 करोड़ अधिक दान मंदिर को आया है. बता दें कि पिछले वर्ष 2024 में भेंट पेटी और शीघ्र दर्शन से 92 करोड़ रुपये की आय महाकाल मंदिर को हुई थी.

Mahakal Mandir Khajana: महाकाल मंदिर में दान
दान पेटियों में निकला खजाना
मंदिर रिकॉर्डनुसार इस बार दान पेटी और शीघ्र दर्शन से 11 माह 15 दिन में 107 करोड़ 93 लाख रुपये की आय हुई है. इसमें श्रद्धालुओं द्वारा 592.366 किलो चांदी और 1483.621 ग्राम सोना दान है, जिनकी कीमत 13 करोड़ रुपये से अधिक. जबकि अभी 5 दिन शेष है जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मंदिर पहुंचने की उम्मीद है. जिससे बड़ी आय हो सकती है. इस आय में भस्म आरती बुकिंग, अभिषेक पूजन, अन्न क्षेत्र, धर्मशाला बुकिंग, फोटोग्राफी, मासिक शुल्क, भांग एवं ध्वजा बुकिंग, उज्जैन दर्शन बस सेवा से होने वाली आय शामिल नहीं.

Mahakal Mandir Khajana: महाकाल मंदिर में बाबा के भक्त
प्रतिदिन सवा लाख दर्शनार्थी
महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि आम दिनों में 1.20 लाख श्रद्धालु रोज आ रहे है. वीक एन्ड में डेढ़ से पौने दो लाख श्रद्धालु पहुंच रहे है. एक जनवरी से अब तक करीब पांच करोड़ पचास लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर पहुंच चुके है. 25 दिसम्बर से 31 जनवरी तक करीब 6 लाख श्रद्धालुओं के मंदिर में पहुंचने की संभावना है. मंदिर में आने वाले भक्त दिल खोलकर दान कर रहे है, जिससे पिछले साल का भी रिकॉर्ड टूटा है.
यह भी पढ़ें : Mahakal Mandir Puja: महाकाल की शरण में पहुंचे CM मोहन यादव और JP नड्डा; अन्न क्षेत्र में ग्रहण किया प्रसाद
यह भी पढ़ें : Krishak Unnati Yojana: कृषक उन्नति योजना से छत्तीसगढ़ के किसान कर रहे हैं प्रगति; इस अन्नदाता की बदली तकदीर
यह भी पढ़ें : Veer Bal Diwas 2025: वीर बाल दिवस पर जानिए गुरु गोविंद सिंह के साहबजादे का बलिदान? इस बार इनको पुरस्कार
यह भी पढ़ें : New Year 2026: नए साल के जश्न को लेकर इंदौर पुलिस की चेतावनी; शहर में बिछेगा सुरक्षा का जाल