Krishak Unnati Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं (Sarkari Yojana) का लाभ लेकर प्रदेश के किसान खेती-किसानी (Kheti Kisani) के उन्नत तौर-तरीके अपना रहे हैं, जिससे किसानों को फायदा हो रहा है. ऐसे ही एक कृषक जिला बेमेतरा के ग्राम उमरावनगर के प्रगतिशील कृषक हेमंत कुमार राजपूत के जीवन में कृषक उन्नति योजना (Krishak Unnati Yojana) एक वरदान सिद्ध हुई है. राज्य शासन की इस महत्वाकांक्षी एवं किसान-हितैषी योजना ने न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान की, बल्कि उनके परिवार के जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार लाया है.
अधूरे मकान को किया पूरा
सरकार द्वारा प्रदान की गई 2.32 लाख रुपये की अनुदान राशि का किसान हेमंत कुमार राजपूत ने पूरी पारदर्शिता, विवेक और दूरदर्शिता के साथ उपयोग कर एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया है. प्राप्त अनुदान राशि से राजपूत ने सर्वप्रथम अपने अधूरे मकान के निर्माण कार्य को पूर्ण कराया. पक्के एवं सुरक्षित आवास के निर्माण से उनके परिवार को अब स्थायी, सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन प्राप्त हुआ है. पहले जहां कच्चे मकान के कारण मौसम की मार और असुरक्षा की स्थिति बनी रहती थी, वहीं अब पक्के मकान ने उनके परिवार को आत्मविश्वास और सामाजिक सम्मान प्रदान किया है. यह परिवर्तन उनके जीवन में स्थायित्व और संतोष का कारण बना है.
सिंचाई सुविधा सुदृढ़ होने से हेमंत राजपूत अब कम समय और कम श्रम में अधिक क्षेत्र में खेती कर पा रहे हैं. इससे उनकी कृषि लागत में कमी आई है और फसल उत्पादन बढ़ने से उनकी आय में निरंतर वृद्धि हो रही है. बेहतर उत्पादन के कारण अब वे बाजार में अपनी उपज उचित मूल्य पर बेच पा रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में कहीं अधिक सुदृढ़ हो गई है.
कृषक उन्नति योजना ने न केवल हेमंत कुमार राजपूत के जीवन को नई दिशा दी है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम, सामाजिक रूप से सम्मानित और भविष्य के प्रति आशान्वित भी बनाया है. हेमंत राजपूत की यह सफलता इस बात का सशक्त प्रमाण है कि यदि शासकीय योजनाओं का सही दिशा में, ईमानदारी और समझदारी के साथ उपयोग किया जाए, तो ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक एवं जीवनस्तर से जुड़े व्यापक और स्थायी विकास संभव हैं.
यह भी पढ़ें : Veer Bal Diwas 2025: वीर बाल दिवस पर जानिए गुरु गोविंद सिंह के साहबजादे का बलिदान? इस बार इनको पुरस्कार
यह भी पढ़ें : Viral Video: ताज महल पर कैलाश विजयवर्गीय के बयान से बवाल; जानिए क्या कुछ बोल गए मंत्री जी
यह भी पढ़ें : MP से अमित शाह ने कहा- रासायनिक खाद बीमारियों की जड़; रीवा कृषक सम्मेलन में CM मोहन के साथ देखी गौशाला
यह भी पढ़ें : New Year 2026: नए साल के जश्न को लेकर इंदौर पुलिस की चेतावनी; शहर में बिछेगा सुरक्षा का जाल