Mahakal Mandir Puja: महाकाल की शरण में पहुंचे CM मोहन यादव और JP नड्‌डा; अन्न क्षेत्र में ग्रहण किया प्रसाद

Mahakal Mandir Ujjain: सीएम मोहन यादव ने जेपी नड्डा और महेंद्र सिंह का सम्मान किया. इस मौके पर कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा भी मौजूद थे. इस इस मौके पर उनके समक्ष महाकालेश्वर बैंड ने भी अपनी प्रस्तुति दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mahakal Mandir Puja: महाकाल की शरण में पहुंचे CM मोहन यादव और JP नड्‌डा; अन्न क्षेत्र में ग्रहण किया प्रसाद

Mahakal Mandir Ujjain: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir Ujjain) में मंगलवार सुबह सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्‌डा (JP Nadda) अन्य नेताओं के साथ पूजा करने पहुंचे. उन्होंने गर्भगृह में पूजन के बाद नंदी हाल में बैठकर शिव अराधना की. तत्पश्चात अन्न क्षेत्र में श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की और खुद भी ग्रहण की. सीएम यादव और केंद्रीय मंत्री नड्डा सोमवार रात एक कार्यक्रम मे उज्जैन पहुंचे थे. इसके बाद मंगलवार सुबह वह प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह के साथ मंदिर पहुंचे.

षोडशोपचार पूजन

सीएम यादव और केंद्रीय मंत्री नड्डा मंदिर में धोती सोला पहनकर गर्भगृह में गए और यश-कीर्ति के लिए किया जाने वाला षोडशोपचार पूजन किया. करीब  20 मिनट चला यह पूजन आकाश पुजारी ने कराया. फिर नंदी हाल में बैठकर बाबा की आराधना की. तत्पश्चात सीएम यादव ने नड्डा और महेंद्र सिंह का सम्मान किया. इस मौके पर कलेक्टर रोशन कुमार सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा भी मौजूद थे. इस इस मौके पर उनके समक्ष महाकालेश्वर बैंड ने भी अपनी प्रस्तुति दी.

Mahakal Mandir Ujjain Puja: महाकाल मंदिर में पूजा

अन्न क्षेत्र में ग्रहण किया प्रसाद

मंत्रीद्वय ने बाबा महाकाल का पूजन दर्शन कर अभिषेक किया और देश की जनता की सुख ,शांति,उन्नति की कामना भी की. तत्पश्चात महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र में श्रद्धालुओं को पोहा जलेबी की प्रसादी वितरण की और खुद भी ग्रहण की ओर स्वच्छता का संदेश देने के लिए अपनी डिस्पोजल प्लेट डस्टबिन में डाली. तत्पश्चात सीएम मेडी सिटी और सिंहस्थ कार्यों के निरीक्षण के लिए रवाना हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Kisan Diwas 2025: अन्नदाता सिर्फ मतदाता नहीं; जानिए किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की कहानी

यह भी पढ़ें : Apple Cultivation in MP: विदिशा के किसान का कमाल; शिमला-कश्मीर वाले सेब की खेती से बनाई पहचान

Advertisement

यह भी पढ़ें : Success Story: जिन हाथों में कभी बंदूकें थीं, वो अब कर रहे हैं सिलाई, नक्सली क्षेत्र अबूझमाड़ में बड़ा बदलाव

यह भी पढ़ें : Golden Boy Success Story: रतलाम के अब्दुल का कमाल; बचपन में दोनों हाथ गंवाए, अब दुबई में लहराया भारत का परचम

Advertisement