विज्ञापन

Drone Show: गुड़ी-पड़वा पर उज्जैन में 'भव्य ड्रोन शो', आसमान में 1000 ड्रोन से बनाए गए मनमोहक दृश्य 

Ujjain Drone Show on Gudi Padwa 2025: मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुड़ी-पड़वा के मौके पर 'भव्य ड्रोन शो' का आयोजन किया गया. इस दौरान 1000 ड्रोन से भगवान शिव, माता शिप्रा,सिंहस्थ 2028 का लोगो, नववर्ष की बधाई और महाकाल की आरती के मनमोहक दृश्य बनाए गए.

Drone Show: गुड़ी-पड़वा पर उज्जैन में 'भव्य ड्रोन शो', आसमान में 1000 ड्रोन से बनाए गए मनमोहक दृश्य 

Ujjain Drone Show 2025: गुड़ी पड़वा के मौके पर मध्य प्रदेश के उज्जैन में ड्रोन शो आयोजित किया गया. मध्य प्रदेश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में ड्रोन  परफॉर्मेंस हुआ. दरअसल गुड़ी पड़वा पर शिप्रा के तट पर उज्जयिनी गौरव और सृष्टि आरंभ दिवस मनाया गया. इस दौरान 15 मिनट तक ड्रोन शो हुआ.

1000 ड्रोन से बनाए गए मनमोहक दृश्य 

शो के दौरान 1000 ड्रोन से भगवान शिव और उनके प्रतीक चिह्न, सम्राट विक्रमादित्य का पोर्ट्रेट, माता शिप्रा, ब्रह्मांड, कृष्ण- सुदामा, सिंहस्थ 2028 का लोगो, नववर्ष की बधाई, वैदिक घड़ी और महाकाल की आरती के मनमोहक दृश्य बनाए गए. इसके साथ ही सिंहस्थ 2028 के लिए तैयार किए गए एंथम सॉन्ग भी लांच किया गया.

उज्जैन में आस्था, परंपरा और आधुनिकता का अनुपम संगम

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'आज हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर उज्जैन में क्षिप्रा नदी के तट पर आयोजित ड्रोन शो में सनातन संस्कृति की सजीव हो उठी भव्यता की अनुभूति अद्भुत रही. आकाश में उड़ते ड्रोनों की अनूठी प्रस्तुति ने आस्था, परंपरा और आधुनिकता का अनुपम संगम रचाया, जिसने श्रद्धालुओं के हृदय में गर्व और भक्ति का नव संचार किया.

गायिका श्रेया घोषाल ने दी प्रस्तुति

उज्जैन में ड्रोन शो के दौरान पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल ने प्रस्तुति दी. इस ड्रोन शो में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल मौजूद रहे. 

ये भी पढ़े: RR vs CSK: राणा की तूफानी पारी, हसरंगा की फिरकी में फंसा चेन्नई, राजस्थान का IPL में खुला खाता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close