Baba Mahakal Bhog Prasad Laddu: मध्य प्रदेश के उज्जैन में नागपंचमी पर देश भर से हर साल बड़ी संख्या श्रद्धालु नागचन्द्रेश्वर भगवान के दर्शन के लिए आते हैं. शुक्रवार को यह संख्या पांच लाख को पार कर गई. नतीजतन बाबा महाकाल का लड्डू प्रसाद भी 94 क्विटंल बिका है.
ऐसी थी व्यवस्था
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में पर्व, त्योहार के अलावा सावण महीने का महत्व होने से देश-विदेश से भी हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. लेकिन शुक्रवार को नागपंचमी होने से करीब पांच लाख से अधिक दर्शनार्थी नागचन्द्रेश्वर भगवान के दर्शन के लिए महाकाल मंदिर पहुंचे. लाखों श्रद्धालुओ के आना तय मानते हुए मंदिर प्रशासन ने भारी मात्रा में बाबा महाकाल का लडडू प्रसाद बनवाकर बिक्री के लिए 12 काउन्टर बनवाए थे. यही वजह है कि इस बार नागपंचमी पर्व पर करीब 94 क्विंटल लड्डू प्रसाद का बिका है, जिससे मंदिर समिति को 43 लाख 62 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई है.
ये भी पढ़ें MP पहुंचा ओलंपिक चैंपियन DSP बेटा तो हुआ जोशीला स्वागत, बोला- हार्ट ब्रोकन...
डेढ़ सौ क्विटंल बनवाया प्रसाद
महाकालेश्वर मंदिर समिति के सहायक प्रशासक व प्रसाद यूनिट प्रभारी डॉ. पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि नागपंचमी पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ के आने की संभावना के चलते दर्शनार्थियों को भगवान महाकाल का शुद्ध घी, बेसन के लड्डू प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए डेढ़ सौ क्विटंल लड्डू प्रसाद तैयार कराए थे.12 प्रसाद काउंटरों से 1 किलो, 500 ग्राम, 200 ग्राम और 100 ग्राम के पैकेट उपलब्ध कराए गए थे. प्रसाद की कीमत 400 रूपए प्रति किलो है.
ये भी पढ़ें MP: आपके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है... पाकिस्तान के नंबर से कॉल आते ही परिवार के फूल गए हाथ-पांव