उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के महाकाल लोक का एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो में एक मामूली सी बात पर एक गार्ड को थप्पड़ मार रही है ये महिला इस गार्ड को थप्पड़ मारने के बाद भी नहीं रूकी और इसने एक महिला गार्ड को भी थप्पड़ जड़ दिया. ये महिला यूपी के लखनऊ की रहने वाली है और इसका नाम जानवी पांडे बताया जा रहा है ये महाकाल के दर्शन करने लखनऊ से उज्जैन आई थी.
ये भी पढ़े : जबलपुर में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ATS ने 82 लाख के इनामी नक्सली को पकड़ा
लखनऊ की रहने वाली है महिला
बुधवार को ये सुबह 6 बजे महाकालेश्वर के महाकाल लोक घूमने आई थी यहां पर इसका गार्ड अंकित पाठक से विवाद हुआ और इसने गुस्से में आकर गार्ड को सरेआम थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद भी इसका गुस्सा शांत नहीं हुआ और इसने पूजा गोयल नाम की महिला गार्ड को भी थप्पड़ मार दिया. इसके बाद इसे बड़ी मुश्किल से महाकाल थाने ले जाया गया.
#MadhyaPradesh : उज्जैन के महाकाल लोक में महिला दर्शनार्थी ने गार्ड को पीटा #NDTVMPCG pic.twitter.com/6f4zNnIkhv
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) August 23, 2023
महाकाल के दर्शन करने आई थी उज्जैन
यहां इसने बताया कि इसके पिता नेवी में हैं और ये महाकाल के दर्शन करने अकेले ही उज्जैन आई थी और यहां पर आकर इसने पुरूष और महिला गार्ड के साथ मारपीट कर दी. महिला गार्ड पूजा गोयल की शिकायत पर जानवी पांड़े के खिलाफ धारा 107, 116 में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करके इस महिला को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है.