विज्ञापन

रील बनाने के लिए युवतियों पर अश्लील कमेंट कर बनाता था वीडियो, पकड़ा गया तो मुंह छिपाता दिखा

Narsinghpur News: बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो में बाइक पर सवार दो युवक बस स्टैंड के पास से गुजर रही छात्राओं और युवतियों को देखकर भद्दे कमेंट और अश्लील डायलॉग बोलते नजर आए. रील बनाने के लिए की गई इस अभद्रता ने आम लोगों में नाराजगी पैदा कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू की.

रील बनाने के लिए युवतियों पर अश्लील कमेंट कर बनाता था वीडियो, पकड़ा गया तो मुंह छिपाता दिखा

Youths Arrested for Reel:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नरसिंहपुर (Narsighpur) में सोशल मीडिया (Social Media) पर फेमस होने की चाहत दो युवकों के लिए भारी पड़ गई. स्टेशन गंज थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर स्कूली छात्राओं और युवतियों पर अश्लील टिप्पणियां करते हुए रील बनाने वाले दो मनचलों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला सामने आते ही पुलिस ने न सिर्फ सख्त कदम उठाया, बल्कि आरोपियों का जुलूस निकालकर समाज को साफ संदेश भी दिया कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

वायरल वीडियो ने खोली मनचलों की पोल

दरअसल, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था. वीडियो में बाइक पर सवार दो युवक बस स्टैंड के पास से गुजर रही छात्राओं और युवतियों को देखकर भद्दे कमेंट और अश्लील डायलॉग बोलते नजर आए. रील बनाने के लिए की गई इस अभद्रता ने आम लोगों में नाराजगी पैदा कर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू की.

वीडियो के आधार पर पहचान, फिर गिरफ्तारी

इसके बाद वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान की. पकड़े गए आरोपियों के नाम राजेंद्र लोधी और अमित सेन बताए गए हैं. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की. कानून का डर कायम करने और समाज में गलत संदेश को रोकने के लिए पुलिस ने दोनों आरोपियों का पैदल जुलूस भी निकाला.

सोशल मीडिया पर मांगी सार्वजनिक क्षमा

पुलिस की सख्ती के बाद आरोपियों के तेवर पूरी तरह बदल गए. जेल जाने से पहले दोनों युवकों ने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो पोस्ट कर अपनी गलती स्वीकार की और सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी हरकत को नादानी बताया और इंस्टाग्राम पर नई आईडी से ब्लॉगिंग करने के चक्कर में यह कदम उठाने की बात कही.

रील कल्चर की आड़ में अपराध बर्दाश्त नहीं

मामले पर नरसिंहपुर एसडीओपी मनोज गुप्ता ने बताया कि रातों-रात फेमस होने की मानसिकता युवाओं को गलत राह पर ले जा रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के वीडियो युवकों की सामाजिक सोच और संस्कारों को भी उजागर करते हैं. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की है और ऐसे मनचलों को चेतावनी दी है कि महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें- ग्वालियर में 'सोने' का संविधान...मूल हस्ताक्षर और गणतंत्र की असली कहानी, सिंधिया घराने से क्या नाता?

इस घटना ने ये साबित कर दिया है कि रील और फॉलोअर्स के चक्कर में कानून को हल्के में लेना युवकों को भारी पड़ सकता है. नरसिंहपुर की इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए की गई अश्लीलता और अभद्रता पर पुलिस सख्त नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर कठोर कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close