विज्ञापन

Indore Accident: इंदौर में तेज रफ्तार का कहर; नशे में था कार ड्राइवर, लोगों ने कर दी पिटाई

Indore Accident: इन दोनों घटनाओं ने शहर में ट्रैफिक सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. नशे में वाहन चलाना और तेज रफ्तार से सड़कों पर तांडव मचाना, आम नागरिकों की जान के लिए गंभीर खतरा बन चुका है.

Indore Accident: इंदौर में तेज रफ्तार का कहर; नशे में था कार ड्राइवर, लोगों ने कर दी पिटाई
Indore Accident: इंदौर में तेज रफ्तार का कहर; नशे में था कार ड्राइवर, लोगों ने कर दी पिटाई

Indore Accident: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में मंगलवार रात दो अलग-अलग इलाकों में तेज रफ्तार और नशे में धुत कार चालकों ने सड़क पर कोहराम मचा दिया. एक ओर चंदन नगर थाना क्षेत्र के चंदूवाला रोड पर ब्रेज़ा कार ने कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी, वहीं दूसरी ओर हीरानगर इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने 11 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. दोनों घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

चंदन नगर में नशे में धुत चालक ने रौंदे वाहन, भीड़ ने की पिटाई

चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक ब्रेज़ा कार ने चंदूवाला रोड पर खड़े और चलते दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी. हादसे में कुछ बाइक सवारों को हल्की चोटें आईं, जबकि एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक नशे में था और टक्कर मारने के बाद कालानी नगर की ओर भागने की कोशिश कर रहा था. लेकिन गुस्साए लोगों ने उसे पकड़ लिया, जमकर पिटाई कर दी और कार में तोड़फोड़ कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात काबू में किए और कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया.

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

हीरानगर में तेज रफ्तार कार ने 11 गाड़ियों को मारी टक्कर

इंदौर के हीरानगर इलाके में भी मंगलवार देर शाम एक और बड़ी दुर्घटना हुई. यहां एक कार ने गली में खड़ी करीब 11 दोपहिया वाहनों और एक ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी और मौके से फरार हो गई. घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. करणी सेना के सह-संगठन मंत्री मान सिंह राजावत ने आरोपी चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि वह अपने पड़ोसी से बातचीत कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार वहां से निकली और खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारती चली गई. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, लेकिन चालक की तलाश अभी जारी है.

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस दोनों मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है. प्रारंभिक रिपोर्ट में स्पष्ट है कि दोनों घटनाओं में लापरवाही और तेज रफ्तार मुख्य कारण हैं, जबकि चंदन नगर की घटना में शराब के नशे की भी पुष्टि हुई है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana: भाई दूज पर 250 रुपये का शगुन, CM ने कहा- अब लाडली बहनों को मिलेगी 1500 रुपये की किस्त

यह भी पढ़ें : Bilaspur News: पूजा की घंटी बनी जानलेवा; आंख से होते हुए दिमाग में घुसी, जानिए कैसे हुए मासूम के साथ हादसा

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Rajyotsava: राज्योत्सव पर PM मोदी विधानसभा के नए भवन का करेंगे लोकार्पण; दिखेगी संस्कृति व परंपरा

यह भी पढ़ें : Indore Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ युवती का बाइक स्टंट वीडियो, पुलिस ने की ये कार्रवाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close