
Niwari News: खेत की मेड़ पर पत्थर जमाने को लेकर हुआ विवाद, दो लोगों ने मिलकर एक शख्स को मार डाला
मध्य प्रदेश निवाड़ी जिले में खेत की मेड़ पर पत्थर जमाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति की पत्थर से सिर कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के चंदरवन इलाके की है. यहां गुरुवार शाम खेत में रामप्रसाद कुशवाहा का खून से लथपथ शव मिला था.
निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के चंदरवन में हुई इस हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है. दरअसल, हरदयाल और देवी खेत की मेड़ पर पत्थर जमा रहे थे. रामप्रकाश कुशवाहा का खेत भी इनके खेत के पास ही था, जिसमें उसके खेत मे पत्थर जमाने को लेकर विवाद हो गया. इस पर रामप्रकाश ने खेत की मेड़ पर पत्थर जमाने का विरोध किया तो आक्रोश में आकर हरदयाल और देवी कुशवाहा ने मिलकर रामप्रकाश के सिर पर पत्थर मार मारकर उसकी हत्या कर दी.
सिर पर मिले गहरे घाव
घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के सिर पर गहरे घाव के निशान हैं और शव के पास भारी पत्थर खून से सने हुए पाए गए हैं. सूचना मिलने के बाद ओरछा थाना प्रभारी रामबाबू शर्मा और उनकी टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
रामप्रकाश की पत्नी ने खुलकर आरोप लगाया है कि हरदयाल कुशवाहा और देवी कुशवाहा ने उनके पति की हत्या की है. बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर जाने वाली ट्रेनों पर पुलिस की कड़ी नजर, उज्जैन में महाकाल मंदिर के आसपास बढ़ाई सुरक्षा