A Mother Viral Video: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाका दक्षिण बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में शनिवार को हुए एक मुठभेड़ 18 नकस्ली मारे गए. इस मुठभेड़ में मारे गए कुल 18 नक्सलियों में मोस्ट वांटेड नक्सल दामोदर भी मारा गया था. मुठभेड़ में बेटी की मौत से दुखी मां ने नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने की अपील की है. यह वीडियो आज पूरे देश में वायरल हो गया है.
उत्तराखंड नहीं, भोपाल की हैं महाकुंभ की 'सबसे खूबसूरत साध्वी', मां चलाती हैं बुटीक, पिता कंडक्टर
पामेड़-बासागुड़ा-उसूर अक्ष के घने जंगल में सुरक्षाबलों के साथ हुई थी मुठभेड़
गौरतलब है बीजापुर जिले के पामेड़-बासागुड़ा-उसूर अक्ष के घने जंगल में सुरक्षाबलों के साथ हुए एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित आंदोलन की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) बटालियन नंबर 1 और सेंट्रल रीजनल कमेटी (सीआरसी) कंपनी के पांच महिलाओं समेत 18 नक्सली मारे गए थे. हालांकि 6 मृत नक्सलियों के शव नक्सली उठा ले गए थे.
मोस्ट वांटेड नक्सली दामोदरम की मौत के बाद मां ने की अपील
बताया जाता है कि मोस्ट वांटेड नक्सली दामोदरम की मौत के बाद तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में माओवादियों की मौजूदगी कम होती जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार संयुक्त ऑपरेशन में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को मुक्त का दिन भी मुकर्रर कर रखा है.
Online Gaming: 'ट्रेन के आगे कूद गया बच्चा', ऑनलाइन गेम का टास्क पूरा करने के लिए उठाया ख़ौफ़नाक कदम!
16 जनवरी को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गिराए
बीजापुर मुठभेड़ कुल 18 नक्सलियों की मौत की पु्ष्टि नक्सली संगठन कर चुके हैं. एक शीर्ष पुलिस अधिका.री ने शनिवार को बताया कि माओवादियों ने स्वीकार किया है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गत 16 जनवरी को हुए मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए थे, जो कि बरामद शवों से प्राप्त हताहतों की पिछली संख्या से छह अधिक है.
तेलंगाना राज्य समिति के सदस्य दामोदर समेत 18 नक्सली मारे गए
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की दक्षिण बस्तर संभाग समिति ने एक बयान में कहा है कि मुठभेड़ में तेलंगाना राज्य समिति के सदस्य दामोदर सहित 18 नक्सली मारे गए. आईजी ने कहा कि नक्सलियों ने बयान में कहा है कि वे मुठभेड़ स्थल से 6 शवों को ले जाने में सफल रहे.
Groom Died In Own Marriage: शादी की रस्मों के बीच दूल्हे को आया हॉर्ट अटैक, अचेत होकर मंडप में गिरा और मर गया
मारे गए 12 में 10 माओवादियों पर था 59 लाख रुपए का इनाम
आईजी सुंदरराज ने कहा कि, हम इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएंगे और माओवादी खतरे का खात्मा सुनिश्चित करेंगे. बीजापुर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए 12 शव बरामद किए गए. बरामद 12 में से 10 माओवादियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक शिनाख्त किए गए 10 माओवादियों पर कुल 59 लाख रुपए का इनाम था.
बीजापुर, सुकमा व दंतेवाड़ा के रिजर्व गार्ड ने किया ऑपरेशन
उल्लेखनीय है गत 16 जनवरी को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), विशेष कार्य बल (एसटीएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 229वीं बटालियन और सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (कोबरा) इकाइयों की पांच बटालियनें शामिल थीं.