
Bhind News : मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के जीसकपुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपी जितेंद्र नरवरिया व अशोक नरवरिया को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 12 बोर की बंदूक और पांच जिंदा राउंड जब्त किए हैं. दरअसल, जीसकपुरा गांव में रहने बाले 55 वर्षीय रविंद्र नरवरिया और जितेंद्र नरवरिया के बीच पुरानी दुश्मनी चली आ रही थी. सन 2016 में मृतक रविंद्र नरवरिया ने आरोपी जितेंद्र नरवरिया के भाई मनमोहन नरवरिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद मृतक रविंद्र नरवरिया 8 साल से जेल में बंद था.
रविंद्र को गोलियों से भून डाला
कुछ महीने पहले मृतक रविंद्र न्यायालय से बरी हुआ था. 1 मार्च शनिवार कीं रात मृतक रविंद्र और आरोपी जितेंद्र दो कुछ लोगों के साथ जुआ खेल रहे थे. जुआ खेलते से दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा की और जितेंद्र ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए रविंद्र को गोलियों से भून डाला. फिर सिर को पत्थर से कुचल दिया. इस वारदात के बाद गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी जितेंद्र नरवरिया सहित आधा दर्जन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी
पुलिस लगातार घटना के बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. 8 मार्च शनिवार को पुलिस को सूचना मिली की आरोपी गोहद चौराहा के कनीपुरा गांव के हैं. इस सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जब चार आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने इनकी निशानदेही से खेत मे रखी दो बंदूकों को जब्त किया है. साथ ही जिंदा राउंड जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर अभी भी जारी