
Naxal Encounter: मध्य प्रदेश के मंडला जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गई. मृतक नक्सली पुरुष बताया जा रहा है. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में पुलिस और हकफोर्स की नक्सलियों से मुठभेड़ अभी भी जारी है. किसली जोन के चिमटा कैंप में मुठभेड़ के दौरान नक्सली ढेर हुआ है. मौके पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश पर राज्य में नक्सलवाद खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. सीएम यादव का कहना है कि वो प्रदेश से नक्सलवाद खत्म कर देंगे. केंद्र सरकार सभी राज्यों से वर्ष 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बल और पुलिस अभियान चलाती रही है.
बालाघाट में चार नक्सली हुए थे ढेर
पिछले महीने फरवरी में भी बालाघाट में चार नक्सली मुठभेड़ में मारे गए थे. बालाघाट के गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुपखर वन रेंज में रोंडा वन कैंप के पास जंगल में घंटों चली मुठभेड़ में आशा और तीन अन्य महिला नक्सलियों की मौत हो गई थी. आशा पर 14 लाख रुपये का इनाम था. माओवादी नेता छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की रहने वाली थी.
छत्तीसगढ़ में एक-एक लाख के इनामी नक्सलियों का सरेंडर
वहीं, मध्य प्रदेश से सटे छत्तीसगढ़ राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में नक्सली अत्मसमर्पण कर रहे हैं. शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर (Bijapur) जिले में दो इनामी माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया. आत्मसमर्पित माओवादियों की पहचान सुखराम फरसीक (गंगालूर एरिया कमेटी पार्टी सदस्य) और पंडरू फरसीक (बुरजी आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष) के रूप में हुई है. दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें- नक्सली एरिया कमांडर की प्रेम कहानी, कैसे 10वीं की लड़की ने बदल दी जिंदगी; जुर्म पर भारी पड़ा प्यार