विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 19, 2023

मजदूरी नहीं मिलने से परेशान मजदूर ने खाया जहर, CM हेल्पलाइन में भी नहीं हुई सुनवाई

इस घटना के बाद से 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर कार्रवाई नहीं होने पर संबंधितों को भी तलब किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने यह मामला संज्ञान में लेकर विवेचना शुरू कर दी है.

Read Time: 3 min
मजदूरी नहीं मिलने से परेशान मजदूर ने खाया जहर, CM हेल्पलाइन में भी नहीं हुई सुनवाई
जहर खाने वाला मजदूर घर बनाने का काम करता है.
शिवपुरी:

शिवपुरी जिला मुख्यालय से आत्महत्या के प्रयास का बहुत ही संवेदनशील मामला सामने आया है. जिसमें एक मजदूर ने मजदूरी नहीं मिलने के कारण आत्महत्या का प्रयास करते हुए जहर खा लिया. उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मजदूर ने यह कदम सोमवार शाम को हताश होकर के उठाया. वहीं शिवपुरी पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर विवेचना शुरू कर दी है.

सीएम हेल्पलाइन में भी की थी शिकायत

अस्पताल चौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या के प्रयास करने वाले मजदूर के पिता लालाराम रजक ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मेरा बेटा संजय मकान बनाने वाला कारीगर है. जो मजदूरी करके अपना घर  
चलाता है. उसने दर्पण कॉलोनी में एक मकान बनाया था, जिसकी मजदूरी करीब 50 हजार रुपए उसे नहीं मिले हैं. जिससे वह काफी परेशान हो गया था. वहीं मकान बनवाने वाले ने मजदूरी न देने के साथ उसे धमकी भी देने लगा था. इस पर मेरे बेटे संजय ने 181 पर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत की, लेकिन शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं होने से वह हताश हो गया और उसने  हताशा में आज शाम को यह कदम उठा लिया.

ये भी पढ़ें - बिलासपुर : जादू-टोना के शक में पड़ोसी महिला के घर में घुसकर की मारपीट, केस दर्ज

बच्ची ने बताया कि पापा ने कुछ खा लिया है

पीड़ित मजदूर के पिता ने बताया कि उसकी बेटी ने आकर मुझे बताया कि पापा ने कुछ खा लिया है और उनकी तबीयत खराब हो रही है. जिसके बाद मैं तत्काल उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां उसका उपचार चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. उधर पुलिस ने यह मामला संज्ञान में लेकर विवेचना शुरू कर दी है. वहीं इस घटना के बाद से 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर कार्रवाई नहीं होने पर संबंधितों को भी तलब किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - ग्वालियर में टेंपो बनाम ई रिक्शा! ड्राइवरों की हड़ताल से परेशान हुए आम लोग, जानें पूरा मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close