विज्ञापन

खजाने की खुदाई के पीछे पागल हुए लोग, अब खेत के मालिक को मिली कड़ी चेतावनी

Burahanpur Treasure : वैसे आपको बता दें कि बुरहानपुर मुगलकाल में एक समृद्ध शहर था. यहां मुगलों का सिक्का बनाने का कारखाना था. कई बार लोग अपने धन को जमीन में दबा देते थे. इसलिए अब भी जमीन के नीचे पुराने खजाने मिलने की संभावना है. प्रशासन ने खेत की खुदाई पर सख्त रोक लगा दी है. 

खजाने की खुदाई के पीछे पागल हुए लोग, अब खेत के मालिक को मिली कड़ी चेतावनी
खजाने की खुदाई के पीछे पागल हुए लोग, अब खेत के मालिक को मिली कड़ी चेतावनी

MP News in Hindi : बुरहानपुर जिले के असीरगढ़ गांव में सोने के सिक्कों की अफवाह ने हड़कंप मचा दिया है. सिक्कों की तलाश में गांव के लोग रात के समय खेतों में खुदाई करने पहुंच रहे हैं. इस पूरे मामले का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. दरअसल, कुछ दिन पहले नेशनल हाईवे निर्माण के लिए खुदाई का काम चल रहा था. खुदाई के दौरान JCB ने एक दरगाह के पास की मिट्टी को हारून शेख नाम के किसान के खेत में डंप कर दिया. इसी दौरान मजदूरों को पुराने सिक्के मिले. इसके बाद पूरे गांव में ये खबर फैल गई कि खेत से मुगलकालीन सोने और चांदी के सिक्के निकल रहे हैं. बता दें कि इन दिनों चर्चा में चल रही फिल्म छावा में भी बुरहानपुर का जिक्र है. ये मूवी मुगलकाल की कहानी बयां कर रही है.

रात में हो रही खुदाई

खबर फैलते ही गांव के लोग सिक्के पाने की लालच में रात के समय खेत में पहुंचने लगे. लोग अपने साथ मेटल डिटेक्टर और कुदाल लेकर खुदाई करने लगे. स्थानीय लोगों का दावा है कि कुछ लोगों को सिक्के मिले भी हैं. मामले का वीडियो वायरल होने के बाद NDTV ने भी इसकी खबर को उजागर किया. जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत जांच के आदेश दिए. SDM और तहसीलदार मौके पर पहुंचे और खेत में खुदे गड्ढे देखे. खेत मालिक से पूछताछ भी की गई.

SDM ने कहा कि अगर किसी के पास सिक्के हैं तो वे प्रशासन को सौंप दें. बिना इजाजत कोई भी खेत में खुदाई ना करे. अगर ऐसा करते पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि इतिहासकारों का कहना है कि बुरहानपुर मुगलकाल में धनवान शहर था. यहां सिक्के बनाने की टकसाल भी थी. कई लोग अपने खजाने को जमीन में छिपा देते थे. इतिहासकारों ने मांग की है कि अगर सिक्के मिल रहे हैं तो प्रशासन उन्हें संग्रहालय में रखने की व्यवस्था करें.

ये भी पढ़ें : 

खेत में खजाना! दूर-दूर से खुदाई करने पहुंच रहे लोग, जानें कहां का है मामला

मुगलकालीन खजाना लूटने के लिए टूट पड़े लोग, रातभर खोजते रहे सोने-चांदी के सिक्के

क्या है बुरहानपुर का इतिहास ?

बुरहानपुर मुगलकाल में एक समृद्ध शहर था. यहां मुगलों का सिक्का बनाने का कारखाना था. कई बार लोग अपने धन को जमीन में दबा देते थे. इसलिए अब भी जमीन के नीचे पुराने खजाने मिलने की संभावना है. प्रशासन ने खेत की खुदाई पर सख्त रोक लगा दी है. 

ये भी पढ़ें : 

छत्तीसगढ़ में जमीन के नीचे है खजाना ! पाने के लिए लोग करते हैं खुदाई, सरकार ने उठाया ये कदम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close