Hit And Run Case In Bhind: हिट एंड रन (Hit And Run Case) के केस आए दिन बढ़ते जा रहे हैं, बीते दिन एमपी (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जहां सड़क पर पैदल चल रही भीड़ को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मारी थी. जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, आज गुरुवार को इलाज के दौरान एक 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई है.मासूम की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मेहगांव-मुरैना स्टेट हाइवे पर सोनी गांव के पास चक्का जाम कर दिया है.
सड़क पर परिजनों का दिखा गुस्सा
महिलाएं सड़क पर बैठकर धरना दे रही हैं. थाना प्रभारी आशुतोष शर्मा और एसआई कौशलेंद्र गुर्जर को हटाने की मांग की जा रही है. दोनों पुलिसकर्मी पर महिलाओं के साथ अभद्रता, मारपीट गाली-गलौज का करने का आरोप लगाया गया है. इस विरोध में पुरुष भी मौजूद हैं, तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भीड़ में काफी संख्या में लोग पत्थर, स्ड्रील,कल्टीवेटर से सड़क जाम किए हुए हैं.
ये भी पढ़ें- LED light Scam: भ्रष्टाचार के अंधेरे में डूबी LED लाइट की रोशनी, ऐसे किया करोड़ों रुपये का घोटाला..
जानें पूरा मामला
पूरे मामले को काबू में करने के लिए मौके पर एएसपी संजीव पाठक पहुंचे हैं, प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. बुधवार की देर रात एक अनियंत्रित कार ने सड़क पर जा रही भीड़ को टक्कर मारी थी. जिसमें 10 से अधिक लोग घायल हो गए थे. घायलों को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया था. बता दें कि टेकरी गांव के पास ये हादसा हुआ था.मेहगांव थाना क्षेत्र का मामला है. घटना के दिन मौके पर पहुंची पुलिस में एक पुलिसकर्मी की जमकर धुनाई की गई थी. महिलाएं भी हाथ में लाठी डंडे लेकर सड़क पर उतर आईं, महिलाओं का कहना है कि सभी लोग एक तेरहवीं का निमंत्रण खाने सोनी गांव जा रहे थे. इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं. जिसमे 8 लोग हमारे परिवार के सदस्य हैं.
ये भी पढ़ें- भिंड में तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रही भीड़ को मारी टक्कर, 10 लोग घायल