MP Samachar : मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सोमवार को दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे-34 पर तेज रफ्तार और बेकाबू ट्रक ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर सवार दो सगे भाई इस हादसे का शिकार हुए. हादसा इतना भयानक था कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, हादसा जबेरा थाना क्षेत्र के जिलेहरी तिराहे पर हुआ. दोनों भाई अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार भाइयों की जान बच नहीं पाई और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
हादसे के बाद भड़का लोगों का गुस्सा
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण गुस्से में आ गए. उन्होंने सड़क पर जाम लगा दिया और ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. जाम लगने से हाईवे पर यातायात ठप हो गया. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों को समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद कहीं जाकर जाम हटाया गया.
ये भी पढ़ें :
दमोह हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 9, परिजनों को सरकार से मिली आर्थिक मदद
पुलिस ने समझाइश देकर खोला रास्ता
पुलिस ने हादसे के ट्रक को जब्त कर लिया है. दोनों भाइयों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. इधर, घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है. गांव में शोक का माहौल है. गांव वालों ने प्रशासन से हाईवे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें :
** दमोह में बड़ा हादसा ! ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 7 की दर्दनाक मौत