
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में सोमवार को एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित पलटने से एक मासूम बच्चा और दो महिलाओं की मौत हो गई. ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर सभी लोग पनवाडा माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसा होने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसा होते देख मौके पर स्थानीय लोग पहुंच गए. वहीं. सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई. इस दौरान हादसे में घायल छह लोगों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है.
घटना आवादा थाना इलाके के सुसवाडा गोरस इलाके की है. सुसवाडा से ही श्रद्धालु कराहाल के पनवाडा माता मंदिर जा रहे थे. इस हादसे का कारण चालक की लापरवाही और ट्रैक्टर ट्रॉली की तेज रफ्तार बताई जा रही है. चालक रास्ते के एक अंधे मोड़ पर टेक्टर को काबू नहीं कर पाया और बेकाबू होकर ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई.
लोगों ने ट्रॉली के नीचे दबे घायलों को निकाला
हादसे के बाद सड़क से गुजरने बाले लोगों ने टेक्टर ट्रॉली के नीचे दबे हुए घायलों को बाहर निकाला. इस दौरान आवादा पुलिस को सूचना दी गई और घायलों को कराहाल के सामूहिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया. इस दौरान तीन को मृत घोषित कर दिया. इनमें एक छह साल का बच्चा भी था. शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम भेज दिया है.
घटना के बाद कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा भी अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिवारों को विधायक निधि से 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी.
ये भी पढ़ें- हाईवा चालक गया था घर, नहीं लौटा काम पर तो तलाश में निकले साथी; नजारा देख रह गए हैरान