Ujjain Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में देवी प्रतिमा विर्सजन के दौरान गुरूवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक ट्रैक्टर ट्राली रेलिंग तोड़कर चंबल नदी में गिर गई, जिससे ट्रेक्टर में सवार 12 बच्चे नदी में गिर गए. 11 को ग्रामीणों ने बाहर निकाला और चार को अस्पताल ले गए, जहां दो की मौत हो. वहीं, एक बच्चे का रात तक पता नहीं चला.
शहर से करीब 35 किमी दूर बड़नगर रोड स्थित ग्राम पीर झालार के लोग नवरात्रि खत्म होने पर गुरुवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर प्रतिमा विसर्जन करने नरसिंहा पुल पर गए थे. यहां ग्रामीण पूजा करने लगे और 12 बच्चे ट्रैक्टर में ही बैठे थे. इस दौरान चाबी ट्रैक्टर में लगी देख किसी बच्चे ने स्टार्ट कर दिया और ट्रैक्टर पुल की रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा.
इसकी आवाज सुन बड़ी संख्या में ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. उन्होंने तुरंत ही 11 बच्चों को निकाल लिया, जिनमें से चार की हालत खराब होने पर गौतमपुरा हॉस्पिटल भेजा गया, जहां. इससे दो की मौत हो गई, जबकि शुभम चौहान नामक बालक का देर रात तक सुराग नहीं मिला.
क्रेन से निकाला ट्रैक्टर
हादसे का पता चलते ही सीएसपी महेंद्र सिंह परमार, एसडीएम धीरेन्द्र पाराशर, टीआई अशोक पाटीदार, विधायक जितेंद्र पंड्या मौके पर पहुंचे. पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर निकाल लिया.
एडिशनल एसपी अभिषेक रंजन ने बताया कि ट्रैक्टर रेलिंग तोड़कर नदी में गिरा है. ट्रॉली में 12 लोग की सूचना थी. 11 बच्चों को निकाल लिया है. पुलिस,एसडीईआरएफ ने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन रात 11 बजे तक चलाया, लेकिन शुभम का सुराग नहीं मिला. अब शुक्रवार सुबह उसे फिर तलाशा जाएगा.
10 लाख मुआवजे की मांग
बड़नगर के पूर्व कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल ने कहा कि यह दुखद घटना है. मेरा मुख्यमंत्री और प्रशासन से निवेदन है कि मृतकों के परिजनों को तत्काल 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए एडीएम, एसडीएम से इस संबंध में बात हुई है. देखने में आया है कि मुआवजा मिलने में सालभर लग जाता है. यह एससी-एसटी के लोग हैं.
25 दिन पहले बड़े पुल पर हादसा
7 सितंबर को बड़नगर रोड स्थित बड़े पुल से कार शिप्रा नदी में गिर गई थी. हादसे में उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा, एसआई मदन लाल निनामा और आरक्षक आरती पाल की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें: पिता किसान और ऑटो चालक, एमपी के पांच फुटबॉल खिलाड़ियों ने किया कमाल, जर्मनी के फेमस क्लब में लेंगे प्रशिक्षण
ये भी पढ़ें: भाजपा सांसद भोजराज नाग पर विसर्जन यात्रा में आईं देवी, मां ने बेटे के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
ये भी पढ़ें: गंभीर हृदय रोग से पीड़ित थी बैगा आदिवासी परिवार की रोशनी, मुस्कुराते हुए लौटी घर, किस योजना से मिला नया जीवन?
ये भी पढ़ें: बुरहानपुर में दुर्गा विसर्जन चल समारोह पर पथराव, एक व्यक्ति घायल, एक दर्जन से अधिक लोगों पर FIR