चंदेरी में पर्यटकों नया ठिकाना, MPT के लग्जरी टेंट सिटी से बेहतरीन फूड्स तक जानिए यहां क्या है खास?

MP Tourism: चंदेरी इको रिट्रीट के दौरान पर्यटकों को देश के पहले क्राफ्ट हेंण्डलूम टूरिज्म विलेज "प्राणपुर" का भ्रमण करने का मौका मिलेगा. विश्वप्र सिद्ध चंदेरी साड़ी का परंपरागत रूप से बनाए जाने के लिए प्राणपुर गांव विशेष पहचान रखता है. यहां पर्यटक न सिर्फ चंदेरी साड़ी खरीद सकते है बल्कि साड़ी बनते हुए देख भी सकते है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tour Packages in MP: मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (MP Tourism Board) द्वारा जिला प्रशासन एवं सनसेट डेजर्ट कैम्प के सहयोग से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चंदेरी (Chanderi) में ‘चंदेरी ईको रिट्रीट एंड फेस्ट' (Chanderi Eco Retreat And Fest) की शुरुआत से कर दी गई है. अशोकनगर कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी एवं टूरिज्म बोर्ड की एएमडी बिदिशा मुखर्जी ने ईको रिट्रीट का शुभारंभ किया. इसके बाद कल्चरल कार्यक्रम हुए. स्थानीय कलाकारों ने मालवा एंव बुंदेलखंड लोक नृत्यों की प्रस्तुति दी. जिसके बाद मुसाफिर बैंड ने बॉलीवुड के गीतों पर प्रस्तुति दी.

Advertisement

और अधिक रोमांचक बनाया गया यह फेस्ट : बिदिशा मुखर्जी

टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि, चंदेरी को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाने के उद्देश्य से ‘चंदेरी ईको रिट्रीट' की शुरुआत 2023 में की गई थी, जिसका प्रतिसाद उत्साहजनक रहा. अब दूसरे संस्करण में नए अंदाज व नई गतिविधियों के साथ इसे ओर अधिक रोमांचित बनाया गया है. प्राकृतिक नज़ारों और सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच लग्जरी टेंट सिटी का आनंद लेने के साथ ही स्थानीय शिल्पकला को प्रचारित किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement

आकर्षक गतिविधियां होंगी मुख्य आकर्षण

इको रिट्रीट के अंतर्गत पर्यटन और संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा. अपर प्रबंध संचालक मुखर्जी ने बताया कि, कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षणों में क्रैकर शो, फिल्म टूरिज्म वर्कशॉप और फैशन शो शामिल हैं, जो मनोरंजन और क्रिएटिविटी को बढ़ावा देंगे. सायक्लोथॉन में प्रतिभागी चंदेरी की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव करेंगे. स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां क्षेत्रीय कला और परंपराओं को दर्शाएंगी.

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा जिला प्रशासन अशोकनगर एवं सनसेट डेजर्ट कैंप के सहयोग से ऑल सीज़न टेंट सिटी स्थापित की गई है. यहां पर्यटक लग्जरी ग्लैम्पिंग का अनुभव ले सकेंगे. इसके साथ ही “चंदेरी इको रिट्रीट” दौरान एक इन-हाउस हॉस्पिटेलिटी टीम भी मौजूद रहेगी, जो मेहमानों को चंदेरी भ्रमण में मदद और मार्गदर्शन प्रदान करेगी. स्थानीय कला पर आधारित आर्ट और क्राफ्ट बाजार, स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिए फूड फेस्टिवल, लोक कला व सांस्कृतिक आयोजन के साथ ही रोमांचक और साहसिक गतिविधियां पर्यटकों को अविस्मरणीय अनुभव देने के लिए तैयार है.

स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित पेंटिंग स्पर्धा उनकी रचनात्मकता को निखारेगी. पर्यटक स्थानीय शिल्पकारों और चंदेरी बुनकरों के साथ चर्चा कर उनकी समृद्ध कला और कौशल को समझने का मौका पाएंगे, जो क्षेत्रीय पहचान को उजागर करेगा. इसके साथ ही स्थानीय युवाओं के लिये स्वास्थ्य, शिक्षा व कौशल विकास हेतु जागरूकता कार्यशालाएं होंगी.

यह भी पढ़ें : MP Tourism: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच है चंदेरी इको रिट्रीट, स्त्री मूवी की शूटिंग लोकेशन पर ले सकेंगे सेल्फी

यह भी पढ़ें : MP Tourism : गोवा व अंडमान के आइलैंड से कम नहीं MPT सरसी आइलैंड रिसॉर्ट- CM मोहन यादव

यह भी पढ़ें : BJP सांसद ICU में, सारंगी ने कहा-राहुल ने दिया धक्का, अंबेडकर पर हंगामा, जानिए किसने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : Fake Degree: फर्जी डिग्री वाले टीचर ने खुद कर लिया प्रमोशन, ऐसे हुआ खुलासा, स्कूल समिति ने लिया एक्शन