विज्ञापन

MP में टमाटर 1 रु KG... दाम सुनकर किसानों की भरी आंखें, लागत छोड़िए, मजदूरी ही नहीं निकल पा रही

Fall in tomato prices: मध्य प्रदेश में टमाटर 1 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. कटनी में टमाटर के गिरे हुए दामों को सुनकर किसानों की आंखें भर आईं. जानें किसानों ने NDTV से क्या कहा है..

MP में टमाटर 1 रु KG... दाम सुनकर किसानों की भरी आंखें, लागत छोड़िए, मजदूरी ही नहीं निकल पा रही

Tomato Farmers On Low prices :  मध्य प्रदेश में टमाटर के दाम बहुत ही कम हैं. कटनी में तो टमाटर 1 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. किसानों को टमाटर के गिरे हुए दामों की वजह से तगड़ा झटका लगा है. किसान परेशान और बेबस नजर आ रहे हैं. लागत तो छोड़िए, टमाटर तुड़वाने की मजदूरी भी नहीं निकाल पा रहे हैं. जिले में टमाटर की खेती करने वाले किसानों को इन दिनों लागत नहीं मिलने और एक रु किलो में भी टमाटर नहीं बिकने से किसान उदास नजर आ रहे हैं. हालात यह हैं कि किसान मजबूरी में खेत में लगे टमाटर को अब मवेशियों को खिला रहे हैं. इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है. किसानों ने सरकार से टमाटर में हो रहे घाटे के लिए राहत की मांग की है. 

'अब मवेशियों को खिलाना पड़ रहा'

Latest and Breaking News on NDTV

एनडीटीवी ने जिले के मझगवां गांव में टमाटर की खेती करने वाले किसानों से बात की.अपनी पीड़ा बताते हुए महिला किसान सुमित्रा ने बताया कि टमाटर नहीं बिकता है इसलिए गाय को खिला देते है मंडी में सस्ता होने से लागत भी नहीं निकल रही है और न ही बिक पा रही है. किसान ने बताया कि बड़ी दिक्कत है उन्हें टमाटर की लागत भी नहीं निकल पा रही है. उनकी मजदूरी भी नहीं निकल पा रही है. मंडी में दाम नहीं मिल रहे हैं, जिससे अब मवेशियों को खिलाना पड़ रहा है.

'खेतों में ही टमाटर सड़ रहा'

अन्य किसान अच्छेलाल कुशवाहा ने बताया कि आज टमाटर मंडी लेकर गए थे. लेकिन एक रु किलो के दाम पर भी टमाटर नहीं बिका है. इस उम्मीद से वह टमाटर की खेती किए थे कि दस रुपये से पन्द्रह रु के दाम मिलेंगे. लेकिन अब दाम भी नहीं मिल पा रहे है. महिला किसान फूलाबाई ने बताया कि टमाटर नहीं बिकने से खेतों में ही टमाटर सड़ रहा है. ना तो मजदूरी निकल रही है और न ही भाड़ा निकल रहा है.

'टमाटर गायों को खिला रहे' 

महिला किसान सत्यवती ने खेतों में लगी टमाटर गायों को खिलाते हुए बताया कि टमाटर मंडी में भी बिक रहा है. इसलिए टमाटर खेतों में ही सड़ रहा है.इसी तरह किसान राजा बाबू ने बताया कि टमाटर एक रु किलो भी नहीं बिक पा रहा है. इसलिए खेत में जानवर को लगा दिए हैं. उनकी मजबूरी है. किसान अतुल ने बताया कि खेतों में टमाटर लगा है. लेकिन वह मंडी में बिक नहीं रहा है लागत भी नहीं निकल रही है इसलिए गायों को टमाटर खिलाने को मजबूर है..

ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में किन्नरों की बर्बरता की इंतहा, युवक को उतारा 'मौत के घाट', वीडियो सामने आने पर मचा बवाल

ये भी पढ़ें- Naxalites Surrender: 26 नक्सलियों की मुठभेड़ के बाद बीजापुर में बड़ा सरेंडर, 22 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close