विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2025

आज बागेश्वर धाम आएंगे पीएम मोदी, कैंसर अस्पताल का करेंगे शिलान्यास, मिलेगा नि:शुल्क इलाज

Bageshwar Dham Ayenge PM Modi : आज पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम आएंगे. यहां करीब 218 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे कैंसर हॉस्पिटल का शिलान्यास करेंगे. 

आज बागेश्वर धाम आएंगे पीएम मोदी, कैंसर अस्पताल का करेंगे शिलान्यास, मिलेगा नि:शुल्क इलाज
(फाइल फोटो)

Bageshwar Dham Cancer Hospital : बागेश्वर धाम वासियों के लिए आज का दिन काफी खास है. क्योंकि रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम आ रहे हैं. यहां पीएम बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल का शिलान्यास करेंगे. ये कैंसर अस्पताल करीब 218 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है.  पीएम मोदी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. पीएम बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एंव रिसर्च इंस्टीट्यूट के शिलान्यास कार्यक्रम के बाद दोपहर करीब 3:30 बजे भोपाल पहुचेंगे. 

कैंसर अस्पताल को 36 माह में बनाने का लक्ष्य

Latest and Breaking News on NDTV

जन सेवा समिति बागेश्वर धाम परिसर में कैंसर हॉस्पिटल बनवा रही है. पूरे बुंदेलखंड के लिए ये एक बड़ी सौगात होगी.  खास बात ये है किस कैंसर अस्पताल में कैंसर रोगियों का नि: शुल्क इलाज किया जाएगा. अस्पताल के लिए 10.925 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई. कैंसर अस्पताल को 36 माह में बनाने का लक्ष्य है. पहले चरण में 100 बिस्तरों की सुविधा होगी, जिसमें अत्याधुनिक मशीनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से गरीब कैंसर रोगियों को नि:शुल्क उपचार किया जाएगा.

 भोपाल में पीएम मोदी करेंगे BJP नेताओं के साथ बैठक

Latest and Breaking News on NDTV

बागेश्वर धाम के कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी शाम को भोपाल आएंगे. कुशाभाऊ ठाकरे हाल में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. मध्यप्रदेश बीजेपी के सभी विधायक, लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से पीएम मोदी चर्चा करेंगे. पीएम पहली बार प्रदेश के विधायकों और सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं.  करीब डेढ़ घंटे चर्चा हो सकती है.  बता दें पीएम अपने दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. रात्रि विश्राम राजभवन भोपाल में करेंगे. वहीं, सोमवार ग्लोबल इंन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे.  

ये भी पढ़ें- खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव में पहली बार होगी वोटिंग, 50 ब्लॉक के गांवों में आखिरी चरण का चुनाव आज

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close