Tikamgarh News: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ शहर के कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला पेट्रोल से भरी बोतल लेकर पहुंची. उन्होंने अधिकारियों के सामने खुद के ऊपर पेट्रोल डालने का प्रयास किया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस के सुरक्षा जवानों ने महिला के हाथ से बोतल छीन ली. इस दौरान महिला ने आरोप लगाया कि उसका देवर जबरन मकान पर कब्जा करना चाहता है. कई बार शिकायत दर्ज करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है.
मकान पर जबर
टीकमगढ़ शहर के लक्कड़ खाना मुहल्ले की रहने बाली कुरेसा बानो का आरोप है कि उनका देवर जमील खान उनके मकान पर जबरन कब्जा करना चाहता है और उसने उनके घर का नल कनेक्शन ,लाईट कनेक्शन वगैरह कटवा दिया है, जिसकी वजह से वह बहुत परेशान है. महिला का आरोप है कि उनकी तीन बेटियां हैं, कोई बेटा नहीं है. इसलिए उनका देवर उनका मकान हड़पना चाहता है.
पुलिस पर भी लगाया ये आरोप
महिला ने बताया कि पुलिस में कई बार शिकायत करने पर कोई सुनवाई नही होती. लिहाजा महिला ने जनसुनवाई में अपनी समस्या को लेकर आत्मदाह करने का प्रयास किया. महिला ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं उन्होंने कहा कि आज परेशान होकर उसने यह कदम उठाया. बहरहाल इस घटना को लेकर खबर लिखे जाने तक किसी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है.