
9 Accused Arrested On Tikamgarh Murder Case : मध्य प्रदेश Madhya Pradesh) में आए दिन आपराधिक घटानाएं बढ़ती जा रही हैं. वहीं, बीते 15 मार्च को टीकमगढ़ में जमीनी विवाद (Tikamgarh Murder Case) को लेकर आरोपियों ने पति-पत्नी की निर्मम हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद पूरे जिले का माहौल गर्म हो गया था. हर जगह इसी खौफनाक वारदात की चर्चा हो रही थी. वहीं, बुधवार को जिले की पुलिस ने जघन्य हत्याकांड पर बड़ी कार्रवाई की. हत्याकांड में शामिल 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
25 सालों से चल रहा था इनका जमीनी विवाद
ये पूरा मामला जिले के पलेरा थाना क्षेत्र के करौला गांव का है, जहां दो परिवारों के बीच 25 सालों से जमीनी विवाद चल रहा था. बीते 15 मार्च को जमीनी विवाद को लेकर रात में परिवार के एक पक्ष के ही आधा दर्जन से अधिक लोगों ने रामकिशन अहिरवार के घर पहुंचकर गाली-गलौज की. लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. इस बीच पति की चीख चिल्लाहट सुनकर पत्नी आई, तो हमलावरों ने पत्नी पर भी हमला कर दिया.इस दौरान पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई थी.हत्या के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
पालतू कुत्ते के भोंकने को लेकर भी विवाद हुआ था
पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर 9 लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया था, जिसके बाद पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. लंबे समय से चले आ रहे जमीन के बंटवारे को लेकर यह पूरा विवाद हुआ था. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में 4 पुरुष, 4 महिलाएं और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया. इस हत्याकांड के घटना क्रम में पालतू कुत्ते के भोंकने को लेकर भी विवाद हुआ, जो भी इस हत्याकांड की एक कड़ी रही. वहीं, पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी कि सभी हत्याकांड के आरोपियों को पकड़ लिया गया. यह सभी इनके परिवार के ही है.
ये भी पढ़ें- CG NEWS: हाई सिक्योरिटी जेल में मिला मोबाइल और गांजा, कैसे चला ये खेल?
ये भी पढ़ें- लूट के बाद की थी पुलिसवाले की हत्या, ऐसे पकड़ाया फरार आरोपी, 65 हजार का था इनाम