MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) शहर के चाट-चौपाटी चौक पर 14 जनवरी को प्रेम प्रसंग (Love Affair) के चक्कर में हुए गोली कांड में घायल हुई लड़की की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. कपिल तिवारी नाम के लड़के ने मोनिका जैन को गोली मार दी थी. फिर इस सिरफिरे आशिक ने बाहर निकलकर भी फायर किया था. लेकिन, लोगों की जागरूकता के चलते इसे पकड़कर पुलिस को सौप दिया गया था. जिसपर कोतवाली पुलिस ने इस पर हत्या के प्रयास की धारा सहित तमाम धाराओं में मामला दर्ज किया था. गंभीर रूप से घायल लड़की मोनिका को पहले जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फिर वहां से डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. लेकिन, अब उस लड़की की हालत ज्यादा खराब होने पर उसको दिल्ली मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. लड़की की हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है.
कंधे के पास से खिसककर किडनी के पास आई गोली
घायल लड़की के मामले में लगातार लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. लड़की के कंधे में लगी गोली अब तक नहीं निकाली गई है, जिससे गोली खिसककर उसकी किडनी के पास आ गई है. जिससे उसके ऑपरेशन में समस्या हो रही है. उस गोली का इंफेक्शन पूरे शरीर में धीरे-धीरे फैल रहा है. डॉक्टरों ने इस केस को बेहद गंभीर मामला बताया है. जिससे लड़की के परिजन भी चिंतित बने हुए है. सभी लड़की को लेकर दिल्ली पहुंचे, लेकिन वहां भी डॉक्टर दो दिनों से उसका ऑपरेशन नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि गोली लगातार खिसक रही है.
ये भी पढ़ें :- Ambikapur Action: '3 दिन में खाली कर दो वन भूमि, नहीं तो होगी बुल्डोजर कार्रवाई', 350 लोगों के पास पहुंचा नोटिस
क्या था पूरा मामला
टीकमगढ़ के एक कपड़ा व्यापारी की लड़की मोनिका का मामोन्न गांव के कपिल तिवारी से प्रेम प्रसंग चलता था. लेकिन कुछ महीनों से इन दोनों के रिश्ते बिगड़ गए थे. कपिल ने 14 जनवरी को उसको मिलने वीर बालाजी रेस्टोरेंट्स बुलाया था. उसने मोनिका के सामने शादी की बात रखी, तो मोनिका ने मना कर दिया. इसपर युवक भड़क गया और एक सिंदूर की डिब्बी से सिंदूर निकालकर उसकी मांग भरना चाही. मोनिका ने विरोध किया, तो कपिल ने गुस्से में आकर मोनिका के सीने में देसी कट्टे से एक गोली मार दी. मोनिका चिल्लाने लगी और वह जैसे ही दूसरी गोली मारना चाहा तो लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें :- CGPSC Scam: CBI की चार्जशीट ने टामन सोनवानी के खोले कई राज! सबसे पहले इन दो लोगों को दिया पेपर, फिर...