विज्ञापन

Tikamgarh News: गोली लगने से गंभीर घायल लड़की हुई दिल्ली रेफर, दो दिन बाद भी नहीं हुआ ऑपरेशन... शरीर के अंदर खिसक रही है गोली!

Tikamgarh Girl Referred: टीकमगढ़ में बीते दिनों गोली कांड में घायल हुई लड़की झांसी मेडिकल कॉलेज से दिल्ली के गंगाराम मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है. भर्ती होने के दो दिन बाद भी ऑपरेशन नहीं हो सका है.

Tikamgarh News: गोली लगने से गंभीर घायल लड़की हुई दिल्ली रेफर, दो दिन बाद भी नहीं हुआ ऑपरेशन... शरीर के अंदर खिसक रही है गोली!
टीकमगढ़ में गोली लगने से घायल युवती का ऑपरेशन पांच दिन बाद भी नहीं हो सका है

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) शहर के चाट-चौपाटी चौक पर 14 जनवरी को प्रेम प्रसंग (Love Affair) के चक्कर में हुए गोली कांड में घायल हुई लड़की की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. कपिल तिवारी नाम के लड़के ने मोनिका जैन को गोली मार दी थी. फिर इस सिरफिरे आशिक ने बाहर निकलकर भी फायर किया था. लेकिन, लोगों की जागरूकता के चलते इसे पकड़कर पुलिस को सौप दिया गया था. जिसपर कोतवाली पुलिस ने इस पर हत्या के प्रयास की धारा सहित तमाम धाराओं में मामला दर्ज किया था. गंभीर रूप से घायल लड़की मोनिका को पहले जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. फिर वहां से डॉक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था. लेकिन, अब उस लड़की की हालत ज्यादा खराब होने पर उसको दिल्ली मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. लड़की की हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है. 

Latest and Breaking News on NDTV

कंधे के पास से खिसककर किडनी के पास आई गोली

घायल लड़की के मामले में लगातार लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. लड़की के कंधे में लगी गोली अब तक नहीं निकाली गई है, जिससे गोली खिसककर उसकी किडनी के पास आ गई है. जिससे उसके ऑपरेशन में समस्या हो रही है. उस गोली का इंफेक्शन पूरे शरीर में धीरे-धीरे फैल रहा है. डॉक्टरों ने इस केस को बेहद गंभीर मामला बताया है. जिससे लड़की के परिजन भी चिंतित बने हुए है. सभी लड़की को लेकर दिल्ली पहुंचे, लेकिन वहां भी डॉक्टर दो दिनों से उसका ऑपरेशन नहीं कर पा रहे हैं. क्योंकि गोली लगातार खिसक रही है.

ये भी पढ़ें :- Ambikapur Action: '3 दिन में खाली कर दो वन भूमि, नहीं तो होगी बुल्डोजर कार्रवाई', 350 लोगों के पास पहुंचा नोटिस

क्या था पूरा मामला

टीकमगढ़ के एक कपड़ा व्यापारी की लड़की मोनिका का मामोन्न गांव के कपिल तिवारी से प्रेम प्रसंग चलता था. लेकिन कुछ महीनों से इन दोनों के रिश्ते बिगड़ गए थे. कपिल ने 14 जनवरी को उसको मिलने वीर बालाजी रेस्टोरेंट्स बुलाया था. उसने मोनिका के सामने शादी की बात रखी, तो मोनिका ने मना कर दिया. इसपर युवक भड़क गया और एक सिंदूर की डिब्बी से सिंदूर निकालकर उसकी मांग भरना चाही. मोनिका ने विरोध किया, तो कपिल ने गुस्से में आकर मोनिका के सीने में देसी कट्टे से एक गोली मार दी. मोनिका चिल्लाने लगी और वह जैसे ही दूसरी गोली मारना चाहा तो लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की. 

ये भी पढ़ें :- CGPSC Scam: CBI की चार्जशीट ने टामन सोनवानी के खोले कई राज! सबसे पहले इन दो लोगों को दिया पेपर, फिर...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close