Tigeress Movement in Chhindwara: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया के कुआबादला क्षेत्र के लोग इन दिनों दहशत में है... वजह है यहां बाघिन का मूवमेंट. दरअसल, तामिया के कुआबादला क्षेत्र में एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ घूमते हुए नजर आई है. बाघिन की मौजूदगी की खबर से इलाके में दहशत है. वहीं ग्रामीण डरे सहमे हैं, जिसके चलते किसानों ने खेतों में जाना बंद कर दिया है. हालांकि बाघिन के मूवमेंट की पुष्टि होने के बाद वन विभाग ने आसपास के गांवों में अलर्ट जारी किया है. प्रशासन ने गांवों में अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए अपील की है... साथ ही लोगों को समूह में ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.
3 शावकों के साथ भ्रमण कर रही बाघिन
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर निगरानी कर रही है. वन विभाग के मुताबिक, इन दिनों वन्यप्राणी गणना का कार्य अंतिम चरण में है. इसी दौरान कुआबादला के पास स्थित मंदिर क्षेत्र में बाघिन अपने तीन शावकों के साथ भ्रमण करती नजर आई.
इलाके में दहशत, ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील
दरअसल, ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद तामिया वन परिक्षेत्र के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. फिर पूरे इलाके का निरीक्षण किया. बाघिन के मूवमेंट की पुष्टि होते ही ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की. वन कर्मियों के अनुसार, कुआबादला क्षेत्र, पेंच और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के बीच आने वाला कॉरिडोर है.
वन अधिकारियों को दिए गए सख्त निर्देश
यह इलाका घने जंगलों से घिरा हुआ है, जहां बाघ और तेंदुए की आवाजाही सामान्य मानी जाती है. पश्चिम वनमंडल के डीएफओ साहिल गर्ग ने बताया कि पूरे क्षेत्र में इस समय बाघ और तेंदुए दोनों की सक्रियता देखी जा रही है. ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है और वन अमले को नियमित गश्त और निगरानी के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: एमपीपीएससी परीक्षा 2026: ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां जानिए महत्वपूर्ण तिथियां, सिलेब्स, पैटर्न
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana 32th installment: लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त कब होगी जारी? यहां जानिए सही तारीख