MP News In Hindi: एमपी के विदिशा जिले के गंजबासौदा में कांवड़ यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. बासौदा बेहलोट बाईपास से उदयपुर जा रही कावड़ यात्रा में ऑटो में बैठे 3 बच्चों को हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया, जिसमे 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि एक को मामूली घायल हुआ है, जिसका बासौदा में इलाज जारी है.
इस पाइप के टकराने से हुआ हादसा
गंजबासौदा की कावड़ यात्रा निकाली जा रही थी. तभी ही तीन बच्चे एक ऑटो पर सवार थे. इस बीच स्टील के पाइप हाई टेंशन लाइन से टकरा गया.हाईटेंशन लाइन से टकराने के चलते सभी बच्चों को करंट लग गया. दुर्घटना में बासौदा निवासी यश रैकवार झुलस गया. जबकि कृष्णा कुशवाह के पेट में पाइप घुसने से उसकी आंतें बाहर आ गईं. वहीं, कृष्णा का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, सिविल सर्जन के अनुसार उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- MP की सरकारी स्कूलों में ख़ाली पदों पर होगी अतिथि शिक्षकों की भर्ती, इस दिन तक लिए जाएंगे आवेदन
परिजनों का बुरा हाल
परिजनों ने बताया गंजबासौदा तहसील से उदयपुर की ओर यह कावड़ यात्रा निकाली जा रही थी. यात्रा में सभी लोग शामिल थे. महे क्या पता था, इतना बड़ा हादसा हो जाएगा. हमारे बच्चों की तो कोई गलती नहीं थी. ऑटो के ऊपर लगे पाइप हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे करंट फैल गया. करंट की खबर से अफरा-तफरी मच गई. हम लोग गंजबासौदा अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें-पत्रकारों की गिरफ्तारी पर डिप्टी CM का बयान आया सामने, बोले- होगी जांच, जानें पूरा मामला