विज्ञापन

MP का यह बांध टूटा, सड़क बही और आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क टूटा

MP News: मिट्टी में ही पिलर खड़ा कर मेंटीनेंस किया गया था. पानी के तेज बहाव से किसानों की फसलों को भी नुकसान हुआ. सड़क बहने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है.

MP का यह बांध टूटा, सड़क बही और आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क टूटा
तेज बहाव में टूट गया बांध

Dam Broke in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर (Maihar) जिले का राजा बांध (Raja Dam) सोमवार की दोपहर टूट जाने से मैहर-बंशीपुर मार्ग (Maihar-Banshipur Road) बह गया. बांध का पानी किसान के खेतों में भर गया, जिससे कई किसानों की फसल खराब हो गई. यही नहीं, पानी के चलते बंशीपुर का संपर्क मैहर से टूट गया. इसके अलावा कई अन्य गांव का भी आवागमन प्रभावित हुआ है.  

राजाओं के काल में हुआ था निर्माण

जानकारी के अनुसार, मैहर जिले में राजाओं के कार्यकाल में बांध का निर्माण हुआ था. कई दशकों के बाद, लगभग एक साल पहले बांध की मेड का मेंटेनेंस ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया था. मेंटेनेंस का काम मानकों के अनुरूप नहीं हुआ... लिहाजा, जैसे ही बांध में पानी की क्षमता बढ़ी, वह दीवार टूट गई और तेज बहाव के चलते प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का बंशीपुर मार्ग उखड़ गया. बांध फूटने की खबर के बाद मैहर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इस घटना से कितना नुकसान हुआ है. 

कई मीटर सड़क बही

बांध से निकली पानी की धार इतनी तेज थी कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का हिस्सा कई मीटर तक कट कर बह गया. इस घटनाक्रम के बाद मौके पर लोगों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. किसानों, छात्रों और अन्य लोगों की आवाजाही फिलहाल बंशीपुर और अमिलिया गांव में थम गई है. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में किस प्रकार की कार्रवाई करता है. 

ये भी पढ़ें :- Selfie की सनक: फोटो लेते वक्त पानी से भरे कुंड में गिरे दो युवक, डूबने से हो गई ऐसी हालत

ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे

बांध टूटने की सूचना के बाद ग्रामीण यांत्रिकी विभाग सतना के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अश्वनी जायसवाल अपनी टीम के साथ बांध का निरीक्षण करने पहुंचे. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि मेंटेनेंस कार्य में बरती गई लापरवाही के कारण ही यह घटना हुई है. फिलहाल आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि होना बाकी है कि बांध फूटने की मुख्य वजह क्या है.

ये भी पढ़ें :- Flood : अचानक बाढ़ आने से फंसे दो युवक, पेड़ पर चढ़कर बचाई जान, 24 घंटे बाद ऐसे किया गया रेस्क्यू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Jabalpur News: सेना के जवान पार्षद को गाड़ी में ठूसकर ले गए, देखते रह गए घर वाले
MP का यह बांध टूटा, सड़क बही और आधा दर्जन से ज्यादा गांवों का संपर्क टूटा
Trainee Army officers who went for picnic at Indore's tourist spot Jam Gate were robbed, DIG said the miscreants gang raped their female friend
Next Article
Indore: इंदौर में टूरिस्ट स्पॉट पर आर्मी अफसरों से लूट, महिला मित्र से गैंगरेप, पुलिस ने 6 टीम बनाई
Close