विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2023

शहडोल में पुलिस ने 3 नाबालिगों को पकड़ा, CCTV में चोरी करते हुए थे कैद

शहडोल शहर में आए दिन होती रहती हैं चोरियां, पुलिस, चोरियों को रोक पाने में पूरी तरह से नाकाम

शहडोल में पुलिस ने 3 नाबालिगों को पकड़ा, CCTV में चोरी करते हुए थे कैद
शहडोल:

शहडोल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कों को पकड़ा है. आशंका है कि ये लड़के ही शहर में अलग-अलग जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. दरअसल ये नाबालिग लड़के एक सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए कैद हो गए थे. जिसके बाद शहडोल पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इन चोरों से पूछताछ कर रही है, पुलिस को शक है कि शहर में हो रही चोरी में इनका हाथ हो सकता है.

सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते कैद हुए नाबालिग चोर

शहर में सब्जी मंडी में एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में ये नाबालिग चोर अलमारी से नगदी निकालते हुए साफ दिख रहे हैं. पुलिस को शक है कि शहर के गायत्री मंदिर के पास, सब्जी मंडी और एक मेडिकल स्टोर में पिछले दिनों जो चोरी हुई थी उसमें भी इनका हाथ हो सकता है. शहडोल शहर में एक महीने के भीतर कई जगह चोरियां हो चुकी है जिसमें नकदी और जेवर चोरी हुए थे इन चोरियों से शहर वाले बड़े ही परेशान है. 

क्या पुलिस 'नाकामी' छुपा रही है?

एक डॉक्टर के वहां से चोर सारा माल ले उड़े थे तो कल्याणपुर में 8 चोरों के गिरोह ने घर का गेट तोड़कर मारपीट
कर लाखों की नगदी और जेवर लूट लिए थे. शहर में चोरी की इतनी वारदात होने के बावजूद पुलिस के हाथ ये तीन नाबालिग ही लगे हैं. ये चोर भी सीसीटीवी की मदद से पकड़े गए है वर्ना पुलिस के हाथ खाली ही रहते, पुलिस अन्य चोरियों का पता लगा पाने में पूरी तरह से नाकाम रही है.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close